- Hindi News
- Business
- Netweb Technologies India IPO To Open On July 17, Check Price Band, Lot Size And Other Details
नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 17 जुलाई यानी सोमवार को ओपन हो रहा है। इस IPO में इन्वेस्टर्स 19 जुलाई यानी बुधवार तक इन्वेस्ट कर सकते हैं।
हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी नेटवेब के IPO का प्राइस बैंड ₹475 से ₹500 प्रति इक्विटी शेयर है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को होगा। इन्वेस्टर्स को कंपनी के शेयर्स 26 जुलाई को डीमैट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे। इसके शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर 27 जुलाई को लिस्ट होंगे।
मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
IPO का मिनिमम लॉट साइज 30 शेयर्स का है। मतलब रिटेल इन्वेस्टर्स कम से कम इसके 30 शेयर्स खरीद सकते हैं। जिसके लिए उन्हें ₹15,000 का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं इसके मैक्सिमम 13 लॉट यानी 390 शेयर्स भी इन्वेस्टर्स खरीद सकते हैं। जिसके लिए इन्वेस्टर्स मैक्सिमम ₹195,000 का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है 65% रिटर्न
कंपनी का IPO ओपन होने के पहले ही इसका शेयर ग्रे मार्केट में 65% यानी ₹338 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) के हिसाब से देखें तो अपर प्राइस बैंड ₹500 के लिहाज से इसकी लिस्टिंग (500+338 =838) ₹838 के प्रीमियम के साथ हो सकती है।
एक्सपर्ट्स की राय इन्वेस्टमेंट करना चाहिए
GMP के हिसाब से इस IPO में इन्वेस्टमेंट करने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसके अलावा कई मार्केट एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि इस कंपनी के IPO में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।
इश्यू से 631 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी
नेटवेब के IPO यानी पब्लिक इश्यू का साइज ₹631 करोड़ (12,620,000 शेयर्स) का है। यानी कंपनी इश्यू से ₹631 करोड़ जुटाएगी। इस IPO में ₹206 करोड़ (4,120,000 शेयर्स) का फ्रेश इश्यू और ₹425 करोड़ (8,500,000 शेयर्स) का ऑफर फॉर सेल शामिल है।
35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व
कंपनी के इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
पैसा जुटा कर क्या काम करेगी कंपनी?
नेटवेब IPO के फ्रेश इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल सरफेस माउंट टेक्नोलॉजी (SMT) लाइन के लिए बनने वाली बिल्डिंग और सिविल कंस्ट्रक्शन वर्क्स में किया जाएगा। इसी पैसे से नई SMT प्रोडक्शन लाइन के लिए इक्विपमेंट्स/मशीनरी की खरीद भी की जाएगी। कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए भी इस पैसे का इस्तेमाल होगा।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.