- Hindi News
- Tech auto
- Honda Shine Crosses 1 Crore Customer Milestone; Specifications, Features And Price
नई दिल्ली16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
होंडा शाइन ने भारतीय बाजार में 1 करोड़ यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने इसे भारत में 2006 में लॉन्च किया था। यानी 16 साल के दौरान कंपनी ने इस मुकाम को हासिल कर लिया है। कंपनी के मुताबिक, 125cc सेगमेंट में यह पहली ऐसी बाइक है, जिसे 1 करोड़ ग्राहकों ने खरीदा है। होंडा की 125cc सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग बाइक भी है।
होंडा शाइन का इंजन
इस बाइक में 123.94cc का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 7500rmp पर 7.9 kW की मैक्सिमम पावर और 6000rmp पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। ये लीटर पेट्रोल में ये 55 से 65 km तक माइलेज देती है।
होंडा शाइन का डायमेंशन
- होंडा शाइन के फ्रंट में 240mm का डिस्क ब्रेक या 130mm ड्रम ब्रेक का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130mm सिंक्रो ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें सिंक्रोनस ब्रेक टेकनोलॉजी दी गई है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है।
- इसकी लंबाई 2046mm, चौड़ाई 737mm और ऊंचाई 1116mm है। इसका व्हीलबेस 1285mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 162mm है। इसके ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों ही वैरिएंट का कर्ब वजन 114 किलोग्राम है।
होंडा शाइन की कीमत
इसे डीसेंट ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे, जेनी ग्रे मैटेलिक और रेबल रेड मैटेलिक कलर में खरीद सकते हैं। इसके ड्रम ब्रेक की एक्स-शोरूम कीमत 74,943 रुपए और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 78,842 रुपए है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.