- Hindi News
- Sports
- FIFA Ban On AIFF; Supreme Court Hearing On All India Football Federation Case
नई दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन फुटबॉल फेडरेशन(AIFF) पर FIFA (फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन) की ओर से लगाए गए बैन को हटवाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को सु्प्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि सरकार को बैन हटाने के लिए इस पर काम करना चाहिए।
दरअसल दुनिया भर में फुटबॉल संचालित करने वाली संस्था FIFA ने भारतीय फुटबॉल संघ (AIFF)को मंगलवार को बैन कर दिया था। इस वजह से भारत में 11 से 30 अक्टूबर के बीच होने वाले फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप भी टल गया। जिसके बाद मंगलवार को खुद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और एएस बोपन्ना की पीठ से इस मसले पर आपात सुनवाई करने की गुजारिश की, जिसे स्वीकार कर लिया गया था। गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हुई।
पीएम की अध्यक्षता में फीफा को दी है गारंटी
वर्ल्ड कप की मेजबानी के सरकार के लिए अहम मायने हैं, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात में इसका जिक्र कर चुके हैं। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। जून में पीएम की अगुआई में कैबिनेट इस वर्ल्ड कप के सफल आयोजन को लेकर फीफा को लिखित गारंटी पर अपनी मुहर लगा चुकी है।
अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप 11 से 30 अक्तूबर तक भुवनेश्वर, गोवा और मुंबई में आयोजित होना
भारतीय टीम के खेलने पर भी खतरा
AIFF पर FIFA की ओर से लगाए बैन की वजह से भारत के कई मैचों पर भी खतरा हो गया है। भारत को 24 सितंबर को वियतनाम और 27 सितंबर को सिंगापुर के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलने हैं। अगर प्रतिबंध नहीं हटा तो ये मैच रद्द हो जाएंगे। वहीं भारतीय महिला लीग चैंपियन टीम गोकुलम केरल को एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में उज्बेकिस्तानी क्लब से 23 अगस्त को खेलना है। उसके बाद अगला मैच ईरानी क्लब से है। गोकुलम केरल मंगलवार को ताशकंद पहुंच भी गई है। मोहन बागान क्लब का सात सितंबर को एएफसी कप इंटर जोनल सेमीफाइनल मैच भी मुश्किल में पड़ता दिखाई पड़ रहा है। भारत का एएफसी अंडर-20 क्वालिफायर 14 सितंबर से इराक में खेला जाना है। भारत को इराक, ऑस्ट्रेलिया, कुवैत से मैच खेलने हैं।
AIFF में दखल से नाराज है FIFA
FIFA भारतीय फुटबॉल संघ बाहरी संस्था के हस्ताक्षेप से नाराज है। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खेल मंत्रालय ने AIFF के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को हटाकर कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) का गठन किया था। FIFA ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा- ‘वह थर्ड पार्टी के हस्तक्षेप को नहीं मानता। वह युवा एवं खेल मंत्रालय के संपर्क में भी है। उम्मीद है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।’
FIFA ने चेतावनी दी है- ‘जल्द ही हस्तक्षेप बंद नहीं हुआ तो भारत से फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप भी छीना जा सकता है।’
स्पोर्ट्स कोड के उल्लंघन के कारण हटाए गए थे प्रफुल्ल
प्रफुल्ल पटेल स्पोर्ट्स कोड के उल्लंघन के चलते हटाए गए थे। उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खेल मंत्रालय ने हटाया था। 28 अगस्त तक चुनाव के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट बुधवार को मामले की सुनवाई करेगा।
प्रफुल्ल पटेल 2009 से फेडरेशन के अध्यक्ष
पटेल 2009 से AIFF के अध्यक्ष थे। भारत के स्पोर्ट्स कोड के अनुसार कोई भी व्यक्ति 3 बार से ज्यादा अध्यक्ष नहीं बन सकता है। पटेल ने खुद को अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद एक याचिका में मांग भी की थी कि जब तक नए संविधान को स्वीकार नहीं कर लिया जाता और नए अध्यक्ष को नहीं चुना जाता तब तक उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया जाए, लेकिन कोर्ट ने उनकी मांग को ठुकरा दिया।
यह है कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स
COA में सुप्रीम कोर्ट के ही पूर्व जज एआर दबे इस कमिटी के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान भास्कर गांगुली भी इसमें शामिल हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.