- Hindi News
- Business
- Share Market Live ; BSE ; NSE ; Sensex Fell 4 To Open At 66,156, Today The Results Of Many Companies Including Maruti Suzuki And Adani Green
मुंबई33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार (31 जुलाई) को शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 4 गिरकर 66,156 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी करीब 20 अंक चढ़कर 19,666 पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिल रही है।
आज मारुति सुजुकी सहित कई कंपनियों के नतीजे
आज मारुति सुजुकी, अडाणी ग्रीन, अडाणी ट्रांसमिशन, पावर ग्रिड और UPL कई कंपनियां वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी करेंगी।
6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने फाइल किया ITR
फाइनेंशियल ईयर 2022-23 (असेसमेंट ईयर 2023-24) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन आज खत्म हो जाएगी। यानी बिना किसी पेनल्टी के ITR फाइल करने के लिए आपके पास सिर्फ आज रात 12 बजे तक का समय बचा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार, 30 जुलाई को शाम 6:30 बजे तक 6 करोड़ ITR फाइल किए जा चुके हैं। इनमें से लगभग 26.76 लाख ITR सिर्फ 30 जुलाई को दाखिल किए गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले शुक्रवार (28 जुलाई) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 107 गिरकर 66,160 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी करीब 14 अंक गिरकर 19,646 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में तेजी रही थी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.