- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Trailblazers Set A Target Of 191 Runs For Velocity, Fast Innings Of Jemima Rodrigues And Meghna
पुणे4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वीमेंस T-20 चैलेंज के फाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 191 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने पहले गेंदबाजी चुनी थी।
आखिरी लीग मैच में ट्रेलब्लेजर्स की शानदार बल्लेबाजी
टूर्नामेंट में नेट रन रेट बेहतर करने के लिए ट्रेलब्लेजर्स को बड़े स्कोर की आवश्यकता थी और उसकी बल्लेबाजी शानदार रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना दिए। ओपनर मेघना ने 47 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 73 रन की तेज तर्रार पारी खेली।
हालांकि, ट्रेलब्लेजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान स्मृति 1 रन बनाकर केट क्रॉस की गेंद पर आउट हो गई। स्मृति मंधाना के सस्ते में आउट होने के बाद क्रीज पर आई जेमिमा रोड्रिग्स ने मेघना का अच्छा साथ निभाया और दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 113 रन की साझेदारी हुई। जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 गेंदों में 66 रन बनाए।
हेली मैथ्यूज और सोफिया की फिनिशिंग पारी
17 ओवर में 3 विकेट पर 157 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही ट्रेलब्लेजर्स के लिए हेली मैथ्यूज और सोफिया डंकली ने फिनिशिंग का काम बखूबी किया और तेज पारियां खेली। सोफिया 8 गेंदों में 19 रन और हेली 16 गेंदों में 27 रन बनाकर सिमरन बहादुर का शिकार बनी।
वेलोसिटी की ओर से सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। सिमरन बहादुर को 2 और केट क्रॉस, स्नेह राणा व आयाबोंगा खाका को 1-1 विकेट मिला।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.