स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहलेलेखक: प्रज्ञा भारती
विराट कोहली को सबसे तेज 20 शतक बनाने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं बाबर आजम
बाबर आजम ने कप्तान रहते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऐसा करने में उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने बतौर कप्तान 17 पारियों में 1000 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान कप्तान ने केवल 13 पारियों में यह आंकड़ा पार कर लिया है। आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में खेले गए वनडे में शतक भी जड़ा। उन्होंने 107 गेंदों में 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
इसके साथ ही वे 2 बार शतकों की हैट्रिक मारने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले वे अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 शतक जड़ चुके थे। वहीं, शतकों की पहली हैट्रिक आजम ने 2016 में लगाई थी। तब उन्होंने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ लगातार 3 शतक बनाए थे।
बाबर आजम ने बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाए।
कोहली के मुकाबले आधे मैच भी नहीं खेले आजम
बर आजम पूर्व भारतीय कप्तान के टी-20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं। इसके चलते बार-बार उनकी तुलना विराट कोहली से होती रही है। हालांकि, इस समय दोनों खिलाड़ियों की तुलना करना थोड़ी जल्दबाजी होगी। आजम ने कोहली के मुकाबले आधे मैच भी नहीं खेले हैं। कोहली अपने करियर में 458 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वहीं आजम ने अभी तक केवल 201 मैच खेले हैं। विराट कोहली अपने समय में आजम के बराबर मैच खेलने के बाद कहां खड़े थे और आज आजम कहां हैं? आइए आंकड़ों के जरिए समझते हैं दोनों खिलाड़ियों के खेल को।
कोहली के मुकाबले आधे मैच भी नहीं खेले हैं आजम
शतकों में आजम तो अर्धशतकों में कोहली हैं आगे
वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो आजम अभी तक 88 मैच खेल चुके हैं। कोहली के 88 मैचों के बाद 4342 रन थे। वहीं आजम 4441 रन बना चुके हैं। आजम का स्ट्राइक रेट भी कोहली से ज्यादा है। जहां कोहली का स्ट्राइक रेट 86.02 था। वहीं आजम 90.28 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इन मैचों में बाबर ने 17 शतक बना लिए हैं। वहीं कोहली इस दौरान केवल 12 शतक जड़ पाए थे। अर्धशतकीय पारियों की बात करें तो इनमें आजम कोहली से पीछे हैं। कोहली ने इन मैचों में 21 अर्धशतक बनाए थे। वहीं आजम केवल 19 पचास रनों की पारियां खेल पाए हैं। अगर चौकों-छक्कों की बात करें तो आजम कोहली से काफी आगे हैं। कोहली ने इन पारियों में 350 चौके और 19 छक्के जड़े थे। वहीं आजम 403 चौके और 43 छक्के मार चुके हैं।
विराट कोहली ने 21 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
केवल स्ट्राइक रेट में आगे हैं विराट कोहली
टी-20 में आजम का रिकॉर्ड विराट कोहली से अच्छा दिखता है। अभी तक खेले 74 मैचों में आजम 2686 रन बना चुके हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान इतने मैचों में केवल 2563 रन बना पाए थे। आजम के नाम एक शतक है जबकि कोहली 74 पारियों में एक भी शतक नहीं मार पाए थे। वहीं अर्धशतकों के मामलों में भी आजम कोहली से आगे हैं। उन्होंने 26 तो कोहली ने केवल 23 अर्धशतक बनाए हैं। स्ट्राइक रेट के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान ने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। वे 136.47 के स्ट्राइक रेट से खेले हैं। वहीं आजम की बात करें तो अभी तक उनका स्ट्राइक रेट 129.44 ही है। अगर चौके-छक्कों की बात करें तो यहां पाकिस्तानी कप्तान आगे हैं। उन्होंने 278 चौके और 42 छक्के जमाए हैं। वहीं कोहली 243 चौके और केवल 64 छक्के मार पाए थे।
टेस्ट में दोनों के नाम हैं 335 चौके
टेस्ट क्रिकेट में विराट का रिकॉर्ड बेहतर
बाबर आजम ने अभी तक 40 टेस्ट मैचों में 2851 रन बनाए हैं। वहीं विराट उनसे ज्यादा 2862 रन बना चुके हैं। विराट के नाम इस दौरान 11 तो बाबर के नाम केवल 6 शतक हैं। अर्धशतकों में आजम विराट से कहीं ज्यादा आगे हैं। वे 71 इनिंग्स में 21 अर्धशतक लगा चुके हैं। तो वहीं कोहली ने इन मैचों में खेली 70 इनिंग्स में केवल 11 अर्धशतक जमाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों के नाम 335 चौके हैं। छक्के लगाने के मामले में आजम एक बार फिर आगे हैं। उन्होंने 14 तो कोहली ने केवल 9 छक्के जड़े हैं। वहीं स्ट्राइक रेट में भी आजम का रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर है। आजम का स्ट्राइक रेट 53.78 है। वहीं कोहली ने केवल 52.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.