- Hindi News
- Sports
- Won 150 Years Old Football Tournament After 16 Years, Beat Chelsea 6 5 In A Shootout
नई दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
90 हजार दर्शकों से भरे वेंमबले स्टेडियम में रविवार का दिन लिवरपूल के नाम रहा। इस इंग्लिश क्लब ने फुटबॉल के सबसे पुराने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। उसने 2006 के बाद 150 साल पुराने टूर्नामेंट का खिताब जीता है। इस जीत के साथ ही लिवरपूल ने चेल्सी से दस साल पहले 2011-12 के सीजन में मिली हार का बदला भी ले लिया है। डेढ़ घंटे से अधिक चले इस मुकाबले को लिवरपूल ने 6-5 से जीता। उसने चेल्सी को पेनाल्टी शूटआउट में परास्त किया। चेल्सी ने लगातार तीसरे सीजन में फाइनल मुकाबला गंवाया है। वह लगातार तीन सीजन में रनर्स ट्रॉफी से संतोष करने वाला पहला क्लब बना है। चेल्सी अब तक आठ खिताब हार चुका है। इस टूर्नामेंट को फुटबॉल के सबसे पुराने टूर्नामेंट का दर्जा प्राप्त है।
– आठवां खिताब जीता है लिवरपूल ने, 15वीं बार फाइनल में उतरा था
स्टार फुटबॉलर से सजी लिवरपूल की टीम ने आठवीं बार एफए कप का खिताब जीता है। वह 1964-65, 1973-74, 1985-86, 1988-89, 1991-92, 2000-01, 2005-06 में चैंपियन बना था। जबकि सात दफा उसे रनर्स अप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा था। टीम 15वीं बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेल रही थी।
– एक्सट्रा टाइम तक ड्रॉ रहा मुकाबला, पेनाल्टी शूटआउट में निकला परिणाम
रोमांच से भरे इस मुकाबले में दोनों ही टीमों को शुरुआती बढ़त के मौके मिले। शुरुआत के 20 मिनट तक लिवरपूल के खिलाड़ी हॉवी रहे। उसके बाद हाॅफ टाइम से पहले तक चेल्सी ने गोलकरने के कुछ अच्छे मौके तलाशे लेकिन लिवरपूल के डिफेंडर्स और गोलकीपर ने बड़ी ही सूझबूझ से उन्हें विफल कर दिया। हॉफ टाइम के बाद लिवरपूल ने अक्रामण रणनीति अपनाते हुए एक के बाद एक तीन हमले किए। लेकिन, गोल पोस्ट चेल्सी पर मेहरबान रहा। दो दफा तो बॉल पोस्ट से टकराकर वापस आ गई और एक थोड़े अंतर से टार्गेट मिस कर गई। दोनों टीमों की अक्रमकता देखकर लग रहा था कि निर्धारित समय से पहले विजयी गोल आ जाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और फुलटाइम में स्कोर लाइन वही रही। जो स्टार्ट व्हीसिल के समय थी। ऐसे में दोनों टीमों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। लेकिन, इसमें भी कोई गोल नहीं आया। ऐसे में विजेता का फैसला करने के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया था। पांच अटैम्ट के पहले पेनाल्टी में स्कोर बराबर था। दोनों ही टीमों ने पांच में से चार मौकों में गोल दागे थे। ऐसे में पेनाल्टी जारी रही और दोनों टीमों को पांच-पांच मौके और मिले। आखिरी में जीत का सेहरा लिवरपुल के सिर बंधा।
गोलकीपर एलिसन बेहर और डिफेंडर सिमिकासो जीत के हीरो:
गोलकीपर एलिसन बेकर और डिफेंडर कोस्टास सिमिकासो एफए कप के फाइनल में हीरो बनकर उभरे। पेनाल्टी शूटआउट में लिवरपूल ने चेल्सी को 6-5 से मात देकर खिताब जीत लिया।
लिवरपूल ने एक सीजन की सभी चारो बड़ी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद कायम रखी:
लिवरपूल ने एक सीजन में सभी चारों बड़ी ट्रोफी जीतने की ऐतिहासिक उम्मीद बरकरार रखी है। उसे 28 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेलना है।
चेल्सी टीम स्टैट्स लिवरपूल
10 शूट्स 17
2 शूट ऑन टारगेट 5
47% बॉल पोजिशन 53%
553 पास 613
1 यलो कार्ड 0
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.