- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Said – There Can Be No Comparison Between The Two Of Us, I Am The Opener That Middle Order Batsman
न्यूजीलैंड9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को टी-20 वर्ल्ड रैंकिंग जारी की। बैटिंग रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज महज कुछ अंकों के अंतर से पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से पिछड़ गए और उन्हें रैंकिंग में दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव में 16 अंकों का अंतर था। एक तरह जहां रिजवान के 854 अंक थे वहीं सूर्या के 838 अंक रहे। दोनों के बीच टी-20 वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 1 स्पॉट के लिए कड़ा मुकाबला है। अक्सर दोनों बल्लेबाजों के बीच तुलना होती रहती है।
इस मामले पर हाल ही में मोहम्मद रिजवान से उनकी राय पूछी गई थी। दरअसल, न्यूजीलैंड में चल रही पाकिस्तान-बांग्लादेश-न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज में पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। रिजवान ने इस मैच में 50 गेंदों में 78 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रिजवान से उनके और सूर्या के बीच हो रही तुलना को लेकर सवाल किया गया था।
रिजवान ने इसके जवाब में सूर्या की तारीफ की वहीं उन्होंने दोनों के बीच के अंतर को भी बताया। उन्होंने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव अच्छे खिलाड़ी हैं। जिस तरह से वो खेलते हैं मुझे बहुत पसंद है। लेकिन जहां तक दोनों की तुलना की बात है तो दोनों खिलाड़ियों के खेल में अंतर है। मैं ओपनर हूं और वो मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं।’
लगातार रैंकिंग में नंबर 1 पर रहने की बात पर रिजवान का कहना है, ‘कभी रैंकिंग में नंबर 1 बनने के लिए सोचा ही नहीं। पाकिस्तान टीम की जो जरूरतें हैं वही पूरी करने की कोशिश कर रहा हूं। नंबर 1 रैंकिंग और मैन ऑफ द मैच जैसी बातें खिलाड़ी को नेगेटिविटी की तरह ले जाती हैं पर मैं इन सब के बारे में नहीं सोचता।’
न्यूजीलैंड में जारी इस टी-20 सीरीज में पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रिजवान की लंबी पारी ने टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अखिरी मैच में बनाए केवल 6 रन
अगर सूर्यकुमार साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते तो वह रिजवान को पीछे छोड़ सकते थे। इंदौर में खेले गए आखिरी टी-20 में उन्होंने 6 गेंदों का सामना कर 8 रन बनाए। वहीं अगर ओवरऑल सीरीज की बात की जाए तो सूर्या ने 3 मैचों में 59.50 की औसत से 119 रन बनाए हैं। इसमें दो हाफ सेंचुरी भी शामिल है। उनका स्ट्राइक रेट 195.08 रहा।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.