नई दिल्ली15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जर्मन लग्जरी कार मेकर कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने ‘मर्सिडीज विजन वन-इलेवन’ फ्यूचरिस्टिक कॉन्सेप्ट कार पेश किया है। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट सुपरकार को कैलिफोर्निया के कार्ल्सबैड में स्थित मर्सिडीज-बेंज के इंटरनेशनल डिजाइन सेंटर में डिजाइन और डेवलप किया है।
मर्सिडीज-बेंज विजन वन-इलेवन दो सीट वाली इलेक्ट्रिक हाइपरकार कॉन्सेप्ट मॉडल है। यह मर्सिडीज C111 कॉन्सेप्ट कार का अपग्रेटेड वर्जन है, जिसे कंपनी ने 1970 के दशक में पेश किया था। कंपनी ने मर्सिडीज C111 कॉन्सेप्ट कार को ट्रिब्यूट देने के लिए विजन वन-इलेवन कॉन्सेप्ट कार डेवलप की है।
मर्सिडीज-बेंज विजन वन-इलेवन: एक्सटीरियर
कंपनी ने मर्सिडीज-बेंज विजन वन-इलेवन कार की हाइट सिर्फ 1168 mm रखी है। इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस बहुत ही कम है, जिसके कारण वह जमीन से एकदम चिपकी हुई दिखाई देती है। कार में ग्राउंड क्लीयरेंस कितना मिलता है, इस बारे में अभी कंपनी ने जानकारी नहीं दी है।
मर्सिडीज-बेंज विजन वन-इलेवन में दो डोर दिए गए हैं, जो ऊपर की ओर खुलते हैं।
मर्सिडीज-बेंज विजन वन-इलेवन: इंटीरियर
कार के इंटीरियर को भी कंपनी ने फ्यूचरिस्टिक बनाया है। कार के केबिन में कंपनी ने काफी बड़ी स्क्रीन दी है, जो ड्राइवर की ओर से पेसेंजर की ओर जाती है। कार के इंटीरियर में व्हाइट, ऑरेंज और सिल्वर कलर का यूज किया गया है। इसके साथ ही कार में दो डोर दिए गए हैं, जो ऊपर की ओर खुलते हैं।
कार के इंटीरियर में व्हाइट, ऑरेंज और सिल्वर कलर का यूज किया गया है।
कब लॉन्च होगी मर्सिडीज-बेंज विजन वन-इलेवन
कंपनी इस कॉन्सेप्ट कार को कब लॉन्च करेगी इस बारे में ऑफिशियल तौर पर अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस कार की डिजाइन और फीचर्स का यूज AMG इलेक्ट्रिक मॉडल्स में कर सकती है।
कॉन्सेप्ट कार किसे कहते हैं?
कॉन्सेप्ट कार भविष्य में तैयार होने वाली कार का प्रपोजल होती हैं। कंपनी कॉन्सेप्ट कार पेश करके अपने कस्टमर्स को बताती है कि वह भविष्य में किस तरह की कार बनाने के बारे में विचार कर रही हैं। हालांकि, जब कॉन्सेप्ट कार असल में लॉन्च की जाती है तो उसमें कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं। कॉन्सेप्ट कार के जरिए कंपनियां अपने प्रोडक्ट के प्रति लोगों की दिलचस्पी को बढ़ाती हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.