- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Australia Big Bash Semi Final Controversy; Sydney Sixers Retire Injured Batter For Last Ball
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलियाई टूर्नामेंट बिग बैश लीग में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन सिडनी सिक्सर्स ने आखिरी गेंद से पहले चोटिल बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क को वापस बुलाकर जे लेंटन को नॉन- स्ट्राइकर एंड पर भेज दिया। जिसके बाद क्रिकेट जानकारों के बीच एक नई बहस छिड़ गई।
आखिरी गेंद से पहले लेंटन को भेजने पर क्रिकेट के जानकार सवाल उठा रहे हैं। उनका मानना है कि सिडनी सिक्सर्स का आखिरी गेंद से पहले खिलाड़ी को भेजना नियमों के भीतर हो सकता है, लेकिन खेल भावना के खिलाफ हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने कहा, ‘यह नियमों में है, लेकिन शायद यह खेल की भावना में नहीं है।’
वहीं पूर्व विकेटकीपर- बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि सिक्सर्स केवल एक नियम का फायदा उठा रहे थे। उधर सिक्सर्स की ओर से कहा गया है कि आखिरी गेंद से पहले चोटिल खिलाड़ी को बुलाना नियम के तहत है। इसी नियम के तहत हमने आखिरी गेंद से पहले चोटिल खिलाड़ी के स्थान पर दूसरे खिलाड़ी को भेजा।
सिडनी सिक्सर्स ने जीता मैच
दरअसल बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड टीम ने 4 विकेट पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में सिडनी टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 156 रन बना दिए थे।
क्या है मामला
सिडनी टीम को एक ओवर में सिर्फ 12 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर एडिलेड की ओर से हैरी कॉन्वे ने किया। पहली दो बॉल पर दो खिलाड़ी पवेलियन लौ गए। उसके बाद नए बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क क्रीज पर आए और उन्होंने एक रन लिया। हेडन केर क्रीज पर आए और उन्होंने चौथी गेंद पर छक्का जड़ा और अगली बॉल पर दो रन लिए। आखिरी गेंद पर सिडनी को 2 रन चाहिए थे। तभी देखा गया कि सिल्क को दौड़ने में परेशानी हो रही है। उसके बाद उनकी जगह पर टीम में शामिल असिस्टेंट कोच जे लेंटन को नॉन-स्ट्राइक पर भेजा। आखिरी गेंद पर कॉन्वे ने चौका जड़ कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। जे लेंटन को टीम में खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद शामिल किया गया था।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.