- Hindi News
- Business
- Vijay Shekhar Was Arrested By Delhi Police In February, Then Released On Bail
नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पेटीएम (Paytm) के संस्थापक और CEO विजय शेखर शर्मा को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है। विजय शेखर को 22 फरवरी को तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि जिसके बाद उन्हें बेल पर रिहा किया गया।
आईपीसी की धारा 279 (तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाने) के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया था। यह घटना 22 फरवरी को हुई और डीसीपी बेनिता मैरी जैकर के ड्राइवर कांस्टेबल दीपक कुमार ने इस संबंध में FIR दर्ज करवाई थी। FIR के अनुसार दिल्ली के अरविंदो मार्ग पर द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के बाहर डीसीपी के वाहन को एक जैगवार लैंड रोवर ने टक्कर मार दी थी, जिसे कथित तौर पर पेटीएम के CEO द्वारा चलाया जा रहा था।
टक्कर मारकर भागे विजय शेखर
ड्राइवर दीपक ने बताया कि मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के पास काफी ट्रैफिक था, इसलिए वहां गाड़ी धीरे की और साथी से ट्रैफिक साफ कराने को कहा। तभी साइड से एक गाड़ी आई और टक्कर मारते हुए तेजी से भग गया। उस गाड़ी का नंबर हरियाणा का था, जिसका नंबर ड्राइवर ने लिख लिया था। जब FIR के बाद जांच हुई तो पता चला कि वह गाड़ी विजय शेखर शर्मा की है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
घटना के बाद पुलिस ने शुरू की पड़ताल
पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की तो कार का नंबर गुरुग्राम की एक कंपनी का निकला। पुलिस ने कंपनी के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। इसमें सामने आया कि कार GK-2 में रहने वाले विजय शेखर शर्मा के पास है। इसके बाद विजय शेखर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया था।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.