- Hindi News
- Business
- From Vegetables To Petrol diesel… Reliance Makes Almost Every Item Needed For The House.
मुंबई29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोचिए क्या कोई ऐसी कंपनी हो सकती है जो घर की जरूरत का लगभग हर सामान अपने ब्रांड के तहत बनाती और सर्विस देती हो। सब्जी से लेकर दाल, चावल, दूध जैसा सामान, कपड़े, मोबाइल फोन, इंटरनेट कनेक्शन और यहां तक की पेट्रोल-डीजल भी। पर यह वास्तविकता है। भारत में कई लोग दुनिया के 8वें सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनियों या उनके साथ पार्टनरशिप करने वाली फर्म्स के प्रोडक्ट और सर्विसेज पर निर्भर हैं।
फोर्ब्स के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 93.2 बिलियन डॉलर यानी करीब 7.6 लाख करोड़ रुपए है। मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने 1950 के दशक में कपड़े के व्यापार से इस कंपनी की शुरुआत की थी। टेक्सटाइल से शुरू हुआ कंपनी का सफर आज एनर्जी, मटेरियल, रिटेल, एंटरटेनमेंट और डिजिटल सर्विस में फैल गया है। ये कंपनी घर की जरूरत का लगभग हर सामान और सर्विस देती है।
ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर रिलायंस इंडस्ट्रीज का साम्राज्य कितना बड़ा है? ये ग्रुप क्या-क्या सामान और सर्विस प्रोवाइड करता है। ऐसे कितने ब्रांड है जो रिलायंस के हैं। यहां हम आपको ग्राफिक्स के जरिए रिलयांस के इस साम्राज्य के बारे में बता रहे हैं। ग्राफिक्स में आप देख पाएंगे कि कैसे मुकेश अंबानी की कंपनियों के कोई न कोई प्रोडक्ट और सर्विसेज से लगभग हर भारतीय जुड़ा है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.