- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Would Like To Take A Big Lead By Bowling Out Sri Lanka Early; Big Innings Expected From Iyer Pant
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन आज बेंगलुरु में खेला जाएगा। डे-नाइट टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा और 16 विकेट गिरे। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 252 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के 6 विकेट सिर्फ 86 रन पर गिर गए।
अब मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया श्रीलंका को जल्दी ऑलआउट कर दूसरी पारी में ज्यादा से ज्यादा बढ़त लेना चाहेगी और इसका सारा दारोमदार भारतीय बल्लेबाजों पर होगा।
खराब पिच पर भारतीय टीम के बल्लेबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
पहले दिन के खेल को देखकर यही लग रहा है कि दूसरा टेस्ट मैच तीन दिन से ज्यादा नहीं चलने वाला है। ऐसे में आज भारतीय बल्लेबाज चाहेंगे कि दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाए। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत से उम्मीदें होंगी कि ये खिलाड़ी तेजी से रन बनाए। जरूरत से ज्यादा टर्न ले रही बेंगलुरु की पिच पर कैसे खेलते हैं श्रेयस अय्यर ने (92) और ऋषभ पंत (39) रन बनाकर पहली पारी में दिखाया भी है।
एक बार फिर विराट शतक की उम्मीद
भारतीय फैंस को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक बार फिर विराट कोहली के 71वें शतक की उम्मीद होगी। पहली पारी में कोहली को अच्छी शुरुआत तो मिली, लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 29 रन बनाकर आउट हो गए।
डे-नाइट टेस्ट में एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड बना
बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन 16 विकेट गिरे और दोनों पारियों को मिलाकर 338 रन बने। ये किसी भी डे-नाइट टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2018 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच ऑकलैंड में खेले गए टेस्ट मैच में एक दिन में 13 विकेट गिरे थे और दोनों पारियों में 233 रन बने थे।
श्रेयस की पारी शतक से कम नहीं
मैच के पहले दिन टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों पर 92 रन बनाए। वह प्रवीण जयविक्रमा की गेंद पर स्टंप आउट हुए। अय्यर जब बल्लेबाजी के लिए आए थे, उस समय भारत का स्कोर 86/4 था। इसके बाद अपने चौथा टेस्ट मैच खेल रहे अय्यर ने न सिर्फ एक छोर को संभाले रखा बल्कि तेजी से रन भी बनाते रहे। हालांकि वह अपने करियर का दूसरा शतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन उनकी ये पारी किसी शतक से कम नहीं थी। अय्यर को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज भारत के लिए अर्धशतक भी नहीं बना सका।
दोनों टीमें-IND: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
SL: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.