- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Duleep Trophy Quarter Final Match Reports Central Zone Vs East Zone And North Zone Vs North East Zone Nishant Sindhu Harshit Rana Avesh Khan Shivam Mavi Yash Thakur Siddarth Kaul
बेंगलुरु/अलुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नार्थ जोन की ओर से निशांत सिंधु और हर्षित राणा ने सेंचुरी जमाई। मुकाले के पहले दिन ध्रुव शोरे ने भी शतक जमाया था।
दलीप ट्रॉफी के साथ भारत के डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत हो चुकी है। अलुर और बेंगलुरु में टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले जारी हैं। टॉप-8 के मुकाबलों में गुरुवार को सेंट्रल जोन और नार्थ जोन ने अपना-अपना दबदबा बनाए रखा है।
अलुर में सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन पर पहली पारी में 60 रन की बढ़त बनाई है, टीम अब 124 रन से आगे पढ़िए दूसरे दिन की मैच रिपोर्ट…
पहले चलते हैं अलुर,जहां सेंट्रेल जोन और ईस्ट जोन का मुकाबला चल रहा है…
ईस्ट जोन 122 रन पर सिमटी, रियान पराग ने टॉप स्कोरर
दूसरे दिन ईस्ट जोन ने 32/2 के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन सुदीप कुमार (27 रन) और शहबाज नदीम (17 रन) टीम के स्कोर को ज्यादा आगे तक नहीं ले जा सके। सुदीप ने पहले दिन के स्कोर में 8 रन जोड़े, जबकि नदीम ने 11 रन का योगदान और दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद रियान पराग ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। पराग ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। उनके अलावा, मणिशंकर मुरसिंह ने 30 रन का योगदान दिया।
इस तरह ईस्ट जोन की पूरी टीम 122 रन पर ऑलआउट हो गई। सेंट्रल जोन को 60 रन की बढ़त मिली।
पहली पारी में बढ़त लेने के बाद सेंट्रल जोन ने स्टंप्स तक बिना नुकसान के 64 रन बना लिए थे। ओपनर हिमांशु मंत्री 25 और विवेक सिंह 34 रन पर नाबाद लौटे। टीम की कुल बढ़त 120 रन हो चुकी है। सेंट्रल जोन पहली पारी में 182 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
ईस्ट जोन के मणिशंकर मुरसिंह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13वीं बार 5 विकेट लिए।
आवेश-सौरभ को 3-3 विकेट
सेंट्रल जोन की ओर से तेज गेंदबाज आवेश खान और सौरव कुमार ने 3-3 विकेट लिए। शिवम मावी को दो और यश ठाकुर को एक विकेट मिला।
अब रुख करते हैं बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे नॉर्थ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन मुकाबले का…
नार्थ जोन की पहली पारी 540/8 पर घोषित
बेंगलुरु में मुकाबले के दूसरे दिन नार्थ जोन ने अपनी पहली पारी 540/8 रनों पर घोषित की। निशांत सिंधु ने 150 और हर्षित राणा ने 122 रन बनाए। पुलकित नारंग ने भी 46 रन का योगदान दिया। पहले दिन ध्रुव शोरे (135 रन) ने शतक जमाया था।
नॉर्थ ईस्ट जोन से फेरोइजाम जोतिन, एल किशन सिंघा और इमलिवाटी लेम्तुर को 2-2 विकेट मिले।
नार्थ ईस्ट जोन को शुरुआती झटके
540 रन के जवाब में खेलने उतरी नार्थ ईस्ट जोन को शुरुआती झटके लगे। टीम ने 65 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। ओपनर किशन एल. 5 और जोसेफ लालथिंखुमा 4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान रंगसेन ने 15 रन पर अपना विकेट गंवाया। बलतेज, सिद्धार्थ कौल और हर्षित राणा को एक-एक विकेट मिला।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.