राजेश गाबा, भोपाल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
6 साल बाद कैमरे की दुनिया में वापसी कर रही हैं बसरा।
दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह अच्छे क्रिकेटर ही नहीं। बल्कि अच्छे पति भी हैं। 42 साल के पूर्व क्रिकेटर अपनी पत्नी गीता बसरा का ख्याल कैसे रखते हैं। इसका खुलासा खुद गीता बसरा ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में किया है।
38 साल की एक्ट्रेस गीता बसरा भोपाल में फिल्म नोटरी की शूटिंग कर रही हैं। वे 6 साल बाद कैमरे की दुनिया में वापसी कर रही हैं। बसरा ने वापसी की कहानी सुनाई। पढ़िए पूरा इंटरव्यू…
इंटरव्यू की शुरुआत में गीता ने कहा-
‘मेरी बेटी है हिनाया। उसके बाद मैंने बेटे जोवन वीर सिंह प्लाहा को जन्म दिया। ‘जोवन’ के जन्म से पहले मेरा दो बार मिसकैरिज हुआ था। दोनों मिसकैरिज के दौरान हरभजन सिंह ने मुझे संभाला था। उन्होंने मेंटल स्ट्रेंथ देने के साथ किचन में पहली बार मेरे लिए कुकिंग की। उनका प्यार, फैमिली का सपोर्ट था कि दो बार मिसकैरिज के बाद मैं उसे सदमें से निकलकर आगे बढ़ पाई।’
बेटी हिनाया और बेट जोवन वीर सिंह के साथ हरभजन और गीता।
2 साल बहुत कठिनाई से गुजरे
मैं और हरभजन 27 जुलाई 2016 को पहली बार बेटी हिनाया के पेरेंट्स बने थे। मेरा पहला मिसकैरिज 2019 में हुआ था। जबकि दूसरा मिसकैरिज 2020 में हुआ था। दोनों मिसकैरिज के समय मैं अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे महीने में ही थीं। इन दोनों मिसकैरिज के बाद हरभजन ने मुझे संभाला था। पिछले 2 साल मेरे लिए बेहद कठिन थे। लेकिन मैंने अपने आप को टूटने से बचाया।
मिसकैरिज के बाद किसी महिला के हार्मोन बहुत ऊपर-नीचे जाते हैं, जिससे खुद को मेनटेन करना बेहद कठिन हो जाता है। लेकिन मैंने खुद को मजबूत बनाए रखा।
27 जुलाई 2016 को पहली बार मां बनी थीं गीता।
बच्चों की वजह से बिना शर्त जीने का मतलब सीखा
मां बनने का एहसास दुनिया की सबसे अच्छी चीज है। मेरा पहला बच्चा, बेटी हिनाया ने मुझे बहुत बदल दिया है। हम कहते हैं कि हम बच्चों को पढ़ाते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि बच्चे हमें और भी बहुत कुछ सिखाते हैं। मातृत्व के बाद, हम एक व्यक्ति के रूप में बदलते हैं, हमारा स्वभाव बदलता है और हमारे धैर्य का स्तर भी बदलता है। सब कुछ उनके अनुसार हो जाता है। मैं वास्तव में अपने बच्चों की वजह से बिना शर्त जीने का अर्थ सीखी हूं।
29 अक्टूबर 2015 को हरभजन और गीता बसरा की शादी हुई थी।
ऐसे मिले थे हम, पहले दोस्त बने फिर लाइफ पार्टनर
गीता ने बताया कि जब मेरी फिल्म द ट्रेन रिलीज हुई। उस वक्त हरभजन ने मेरा पोस्टर देखा था। अपने दोस्तों से पता किया मेरे बारे में। उनके और मेरे कई कॉमन फ्रेंड थे। इन्होंने उनसे कहा कि इस, लड़की से मिलवाओ। हमारी शुरुआत दोस्ती से हुई थी, काफी समय तक हम दोस्त रहे, मिलते–जुलते रहे। तब कई बार खबरें आईं हमारे रिलेशनशिप की। तब मेरी फिल्म के प्रोड्यूसर बोलते अभी शादी मत करना। हम काफी समय तक दोस्त रहे, फिर दोस्ती प्यार में बदल गई।
हरभजन क्रिकेट के ग्राउंड पर गेम्स में जितने एग्रेसिव और डेडिकेटेड होते हैं, वहीं उसके विपरीत उन्हें बेहद शांति पसंद है। वे घर पर रहना पसंद करते हैं। पार्टी में कम जाते हैं। उन्हें बच्चों के साथ फैमिली के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। उन्होंने और मेरी बेटी ने हिनाया ने मुझे फिर से एक्टिंग में कमबैक करने के लिए कहा। जिस सपने को लेकर मैं लंदन से इंडिया आई थी। उसे आगे बढ़ाने को कहा।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.