- Hindi News
- Sports
- Commonwealth Games India Team Players List 2022; Pooja Gehlot, Anshu Malik And Pooja Gehlot
मुंबई10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए भारतीय महिला टीम घोषित कर दी है। भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ सेंटर में सोमवार को सिलेक्शन ट्रायल के बाद टीम की घोषणा की टीम। बर्मिंघम में खेले जाने वाली इस मल्टी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में चयनकर्ताओं ने युवा और अनुभव का मिश्रण रखा है। उसने 50 और 57 किलो ग्राम भार वर्ग में पूजा गहलोत और अंशु मलिक जैसी युवा पहलवानों को मौका दिया है। तो 53, 62, 68 और 76 किग्रा में विनेश, साक्षी मलिक, दिव्या काकरान और पूजा डांडा जैसी पहलवानों को उतारा है।
सोमवार को साई के लखनऊ सेंटर में ट्रायल के बाद टीम के खिलाड़ी
12 मेडल जीते थे भारतीय पहलवानों ने, आधे महिलाओं के
गोल्डकोस्ट में 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवानों ने कुल 12 मेडल जीते थे। इनमें पांच गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज शामिल हैं। महिला पहलवानों की बात करें तो महिलाओं छह मेडल दिलाए थे। इनमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज शामिल हैं। इस सीजन के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने तीसरा स्थान हासिल किया था। उसने 66 मेडल जीते थे। इनमें 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज शामिल हैं।
पिछली बार की मेडलिस्ट बबिता-किरण बाहर, विनेश-साक्षी पर जिम्मेदारी
सिलेक्शन कमेटी ने पिछले कॉमनवेल्थ की सिल्वर मेडलिस्ट बबिता फोगट और किरण को बाहर किया है। पिछली बार की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगट, सिल्वर मेडलिस्ट पूजा डांडा और रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक टीम में शामिल हैं। ऐसे में दल की अगुवाई की जिम्मेदारी इन्हीं सीनियर रेसलर्स के कंघों पर होंगी।
साक्षी मलिक और विनेश फोगट
इन खेलों में अब तक 503 मेडल जीत चुका है भारत
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय प्रदर्शन की बात करें तों भारत ने इन गेम्स में अब तक कुल 503 मेडल जीते हैं। इनमें 181 गोल्ड, 173 सिल्वर और 149 ब्रॉन्ज शामिल हैं। गेम्स में रेसलिंग के 102 मेडल भारत के नाम हैं। इनमें 43 गोल्ड, 37 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज शामिल हैं।
यह है भारतीय महिला टीम
पूजा गहलोत (50 किग्रा), विनेश फोगट (53 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा), साक्षी मलिक (62 किग्रा), दिव्या काकरान (68 किग्रा) और पूजा डांडा (76 किग्रा)।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.