- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ashes Third Test, Day One Melbourne: Australia In Control After Bowling England Out For 185 –
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया 124 रन से पीछे हैं। मार्कस हैरिस ने 51 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, उनका साथ नाथन लायन दे रहे हैं। सलामी बल्लेबाज वॉर्नर 38 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 65.1 ओवर में 185 रन ही बना सकी। पैट कमिंस और नाथन लायन ने 3-3 विकेट लिए।
लंच तक इंग्लैंड के तीन विकेट गिर गए थे
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कप्तान के फैसले को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सही साबित किया। लंच तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 61 के स्कोर पर इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया।
इंग्लैंड का पहला विकेट 4 रन पर गिरा। ओपनर हासिब हमीद ने बिना रन बनाए कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर डेविड वार्नर को कैच दे बैठे। पहले सत्र में तीनों विकेट कमिंस को ही मिले। ऑस्ट्रेलिया को दूसरा विकेट जैक क्राउली के रूप में मिला। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 13 रन था। उसके बाद 61 रन पर कमिंस ने डेविड मलान को भी पेविलियन की राह दिखाई।
दूसरे सत्र में भी इंग्लैंड ने गवाएं 3 विकेट
दूसरे सत्र में भी इंग्लैंड ने तीन विकेट गवाएं। कप्तान जो रूट ने पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने 82 गेंदों का सामना कर 50 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने उनका विकेट लिया। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 82 रन था। उसके बाद बेन स्टोक्स भी 25 रन बना कर आउट हो गए। इंग्लैंड का छठा विकेट 127 रन पर गिरा। जो बटलर 3 रन बनाकर आउट हुए। ओली रॉबिन्सन ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 26 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए।
पैट कमिंस और नाथन लायन की शानदार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और नाथन लायन ने 3- 3 विकेट लिए। कमिंस ने 15 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट और नाथन लायन ने 14.1 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके। लायन और कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क ने 15 ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट और कैमरून ग्रीन और स्कॉट बोलैंड के खाते में 1-1 विकेट आया।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.