- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Pak WI Series Under Cloud After Five More Visiting Members Test Positive For COVID 19 Shai Hope Akeal Hosein Justin Greaves Dr. Akshai Mansingh Roddy Estwick Sitive, Three Of Them Staff
कराची9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीसरे टी-20 मैच से पहले वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी और 2 सहायक स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के पाकिस्तान दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इससे पहले टी-20 सीरीज शुरू होने से पूर्व ही वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो चुके थे और वह सीरीज से बाहर हो गए थे।
वेस्टइंडीज टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। उसे 3 टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार को खेलना है। टी-20 सीरीज के बाद वेस्टइंडीज को 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक विकेट कीपर बल्लेबाज साई होप, बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसेन, ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनके अलावा सहायक कोच रॉडी एस्टविक और टीम फिजीशियन डॉ अक्षय मानसिंह भी कोरोना पॉजिटिव हैं। ये सभी लोग क्वारैंटाइन हो गए हैं। अब कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही टीम के साथ जुड़ेंगे।
दौरा जारी रखने पर दोनों बोर्ड्स लेंगे फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड सीरीज को जारी रखने के लिए बैठक करेंगे। वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी पहले ही कोरोना संक्रमित होने की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं डेवोन थॉमस की उंगली में पहले टी-20 मैच के दौरान चोट लगी है। वह भी मैच से बाहर हैं। अब तीन और खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने से संकट उत्पन्न हो गया है।
सीरीज शुरू होने से पहले तीन खिलाड़ी हो गए थे संक्रमित
टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले ही रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल और काइल मायर्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और सीरीज से बाहर हैं।
पाकिस्तान के लिए वेस्टइंडीज का दौरा महत्वपूर्ण
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए वेस्टइंडीज का दौरा बेहद अहम है; क्योंकि टी-20 वर्ल्डकप से पहले न्यूजीलैंड टीम दौरे पर आई थी, लेकिन टी-20 सीरीज शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही उन्हेंने सुरक्षा का हवाला दौरा रद्द कर दिया था। इसके तुरंत बाद इंग्लैंड ने भी पाक दौरा रद्द कर दिया था। इससे पाकिस्तान की काफी किरकिरी हुई थी।
वेस्टइंडीज के पाकिस्तान दौरे का पूरा शेड्यूल
13 दिसंबर: पहला टी20, कराची
14 दिसंबर: दूसरा टी20, कराची
16 दिसंबर: तीसरा टी20, कराची
18 दिसंबर: पहला वनडे, कराची 20 दिसंबर: दूसरा वनडे, कराची 22 दिसंबर: तीसरा वनडे, कराची
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.