- Hindi News
- Tech auto
- Vodafone Idea Launches Four New Prepaid Plans With Unlimited Data, Up To 3GB Data: Check Details
नई दिल्ली20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडाफोन आइडिया (Vi) ने चार नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। ये प्लान्स कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर लाइव हो चुके हैं। यानी यूजर्स इन प्लान्स का फायदा अभी से ले सकते हैं।
वोडाफोन आइडिया ने 155 रुपए, 239 रुपए, 666 रुपए और 699 रुपए वाले प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है। ये प्लान्स कई बेनिफिट्स के साथ आते हैं। 250 से कम में प्लान लेने वाले यूजर्स के पास अब 155 रुपए और 239 रुपए का भी ऑप्शन रहेगा।
155 रुपए प्लान में 1GB डेटा मिलेगा
टैरिफ हाइक के बाद पॉपुलर लो-एंड वाले प्लान्स भी महंगे हो गए थे। इससे यूजर्स के पास काफी कम ऑप्शन्स उपलब्ध थे। वोडाफोन आइडिया का 155 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS भी दिए जाते हैं।
239 रुपए में रोज 100 SMS मिलेंगे
वोडाफोन आइडिया का 239 रुपए वाला प्रीपेड प्लान भी 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ डेली 1GB डेटा और रोज 100 SMS दिए जाते हैं।
666 रुपए का प्लान 77 दिन की वैलिडिटी
वोडाफोन आइडिया का अगला नया प्लान 666 रुपए का है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल 77 दिन की वैलिडिटी के साथ दिया जाता है। इस प्लान में 1.5GB डेली डेटा, रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं। इस प्लान के साथ यूजर्स को बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स ऑफर्स भी दिेए जाते हैं। इसमें यूजर्स को Vi मूवीज & टीवी VIP को फ्री एक्सेस भी मिलता है।
699 रुपए 56 दिन की वैलिडिटी
वोडाफोन आइडिया का आखिरी नया प्लान 699 रुपए का है। इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है। इसमें यूजर्स को डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोज 100 SMS के साथ दिए जाते हैं। इस प्लान में 666 रुपए वाले प्लान के सारे बेनिफिट्स मिलते हैं।
अब ग्राफिक्स में ऊपर दिए प्लान की तुलना जियो और एयरटेल प्रीपेड प्लान से करते हैं…..
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.