पाकिस्तान के खिलाफ पंत कर सकते हैं ओपनिंग: शाहीन और नवाज से निपटने की स्ट्रैटिजी, नए रोल के लिए ऋषभ…
स्पोर्ट्स डेस्क23 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोरटीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। अब तक यही माना जा रहा था कि इस मुकाबले सहित पूरे टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल…