- Hindi News
- National
- Relinquished Directorship At Reliance Power And Reliance Infrastructure; Rahul Sarin To Command, Board’s Approval Pending
मुंबई34 मिनट पहले
-
कॉपी लिंक
- वीडियो
रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शुक्रवार रात रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के डायरेक्टर का पद छोड़ दिया। SEBI ने उन्हें किसी भी लिस्टेड कंपनी से दूर रहने को कहा था। इसके बाद
ADAG समूह की दोनों कंपनियों ने कहा कि आर-पावर और आर-इन्फ्रा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार को राहुल सरीन को 5 साल के कार्यकाल के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है। हालांकि, इस नियुक्ति पर अभी जनरल मीटिंग में सदस्यों की मंजूरी ली जानी बाकी है।
आर-पावर और आर-इन्फ्रा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार को राहुल सरीन को 5 साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।
बीएसई को दी गई अनिल के पद छोड़ने की जानकारी
बीएसई फाइलिंग में रिलायंस पावर ने कहा- अनिल धीरूभाई अंबानी (नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) रिलायंस पावर के बोर्ड से अलग हो रहे हैं। यह सेबी के इंट्रिम ऑर्डर के आधार पर लिया गया फैसला है। इसी तरह की फाइलिंग रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने भी स्टॉक एक्सचेंज को दी है।
फरवरी में SEBI ने RHFL पर पाबंदी लगा दी थी
सेबी ने फरवरी में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, उद्योगपति अनिल अंबानी और तीन अन्य व्यक्तियों को कथित रूप से पैसा निकालने के आरोप में सिक्योरिटीज मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया था।
अंबानी परिवार से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..
कहानी अनिल-मुकेश अंबानी की:कभी बड़े भाई से आगे था छोटा भाई; लेकिन 15 साल में मुकेश की नेटवर्थ 9 गुना बढ़ी, अनिल की जीरो हुई
रिलायंस में उत्तराधिकार की प्रोसेस तेज:संपत्ति को लेकर हुआ था मुकेश-अनिल में झगड़ा, यह सीख नई पीढ़ी को कमान सौंपने का आधार बनेगी
रिपोर्ट:कर्ज चुकाने के लिए दिल्ली का बिजली वितरण कारोबार बेचना चाहते हैं अनिल अंबानी, 8 निवेशकों ने खरीदने की इच्छा जताई
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.