- Hindi News
- Sports
- PM Modi Honoring Olympic Medalists At His Home, Increased Country’s Pride In Tokyo
नई दिल्ली37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीवी सिंधु के साथ आइसक्रीम खाकर पीएम मोदी ने निभाया वादा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को टोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों से अपने आवास पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री एथलीटों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का सम्मान करने से पहले सभी के साथ ब्रेक-फास्ट भी किया। साथ ही उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु के साथ अपने आइसक्रीम खाने के वादे को भी निभाया। तस्वीरों में देखिए मोदी की पदक वीरों के साथ मुलाकात…
पीवी सिंधु के टोक्यो रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा था आप सफल होकर आएंगी तो मैं आपके साथ आइसक्रीम खाऊंगा
नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों को हॉकी भेंट की
बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, रवि दहिया और अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत के लिए एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा के साथ पीएम मोदी
नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर का भाला फेंककर टोक्यो 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है|
पीवी सिंधु ने रियो ओलिंपिक में रजत और टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीता
हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के साथ नरेंद्र मोदी
तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हुआ था खिलाड़ियों का सम्मान
कल 15 अगस्त के मौके पर भी लाल किले पर झंडा फहराने के बाद नरेंद्र मोदी ने टोक्यो 2020 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को लेकर कहा था- एथलीट्स पर विशेष तौर पर हम ये गर्व कर सकते हैं कि उन्होंने केवल दिल ही नहीं जीता, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने का बहुत बड़ा काम किया है। PM खिलाड़ियों से मिलने उनके बीच भी गए। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया।
टोक्यो में गया था सबसे बड़ा दल
टोक्यो ओलिंपिक में इस बार भारत का ओर से 228 सदस्यों का दल भेजा गया था। इसमें 119 खिलाड़ियों सहित 67 पुरुष और 52 महिला प्रतिभागी शामिल थे। ओलिंपिक में भेजा गया ये भारत का अभी तक का सबसे बड़ा दल भी था।
भारत की झोली में आए 7 पदक
टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारत इस बार एक गोल्ड सहित कुल 7 पदक जीतने में सफल रहा। भारत ने एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने नाम किए। देश को एकमात्र गोल्ड एथलेटिक्स में नीरज चोपड़ा ने जीताया।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.