- Hindi News
- Sports
- Photos Of Copa America Final Argentina Vs Brazil 2021 LIVE Update; Lionel Messi Neymar | Brazil (BRA) Vs Argentina (ARG) Latest Scores
रियो डि जेनेरियो18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अर्जेंटीना ने 28 साल में पहला और ओवरऑल 15वां कोपा अमेरिका टूर्नामेंट जीत लिया है। एंजल डि मारिया के गोल की बदौलत टीम ने फाइनल में ब्राजील को 1-0 से हराया। मैच खत्म होने के बाद लियोनल मेसी अपने इमोशन कंट्रोल नहीं कर पाए और मैदान पर ही रोने लगे। 16 साल के करियर में यह उनका पहला इंटरनेशनल खिताब रहा।
डि मारिया ने 22वें मिनट में डि पॉल के बेहतरीन पास पर गोल दागा। पॉल ने यह लॉन्ग पास मिड-फील्ड से राइट फ्लैंक पर दिया। इसके बाद डि मारिया ने ब्राजील के एक प्लेयर को छकाते हुए बेहतरीन गोल दागा।
मैच के बाद जब लियोनल मेसी भावुक हो गए तो ब्राजील के नेमार ने उनको गले से लगा लिया। नेमार ने मेसी को पहला इंटरनेशनल खिताब जीतने पर बधाई भी दी।
मैच की शुरुआत कुछ इस अंदाज में हुई। नेमार और मेसी एक साथ नजर आए। दोनों पहले एक ही क्लब बार्सिलोना के लिए खेल चुके हैं।
मैच के दौरान नेमार से बॉल छीनने की कोशिश करते डि मारिया।
ब्राजील ने मैच के दौरान 13 शॉट अटेम्प्ट किए, 2 ऑन टारगेट भी रहे, लेकिन वे गोल नहीं कर सके। अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज ने बेहतरीन बचाव किए।
ब्राजील के मिड-फील्डर कैसेमीरो (दाएं) से बॉल हासिल करने की कोशिश करते लियोनल मेसी।
डि मारिया ने लॉन्ग पास पर अर्जेंटीना के लिए बेहतरीन गोल दागा।
मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी के साथ डि मारिया और कोपा अमेरिका ट्रॉफी के साथ अर्जेंटीना की टीम।
मैच के दौरान दुनिया के 2 बेहतरीन फॉरवर्ड ब्राजील के नेमार और अर्जेंटीना के मेसी के बीच शानदार जंग देखने को मिली।
मैच के दौरान नेमार पर काबू पाने के लिए अर्जेंटीना के 4 डिफेंडर्स लगे। ये रणनीति सफल रही और नेमार कोई गोल नहीं कर सके।
टूर्नामेंट के बेस्ट फुटबॉलर की ट्रॉफी के साथ लियोनल मेसी।
मैच के बाद अर्जेंटीना के स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो कुछ इस अंदाज में नजर आए।
मैच के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने मेसी को गले से लगा लिया।
कोपा अमेरिका जीतने के बाद अर्जेंटीना के प्लेयर्स ने मेसी को हवा में उछाला। यह मेसी का आखिरी कोपा अमेरिका टूर्नामेंट हो सकता है।
मैच के बाद मेसी इमोशनल दिखे। उन्होंने पत्नी एंटोनेला और बच्चों से भी बातचीत की।
कोपा अमेरिका कप के साथ अर्जेंटीना की टीम। उसने 28 साल बाद यह खिताब जीता है।
अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रॉफी को चूमते लियोनल मेसी। वे 16 साल से सीनियर लेवल पर फुटबॉल खेल रहे हैं।
मैच के बाद नेमार और मेसी मस्ती करते नजर आए। दोनों अच्छे दोस्त माने जाते हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.