- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- The Stadium Resonated With Dhoni’s Noise, Shah Rukh’s Son Aryan Also Appeared In The Stands; Neeraj Chopra Honored
मुंबई31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2022 का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता के बीच खेला गया। जहां केकेआर ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में KKR के सामने 132 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 4 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया। अजिंक्य रहाणे (44) टॉप स्कोरर रहे। वहीं, चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट चटकाए।
इससे पहले CSK ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 131/5 का स्कोर बनाया था। पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 38 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। केकेआर की ओर से उमेश यादव ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। चलिए हम आपको पहले मुकाबले के यादगार मोमेंट्स दिखाते हैं –
मैच से पहले नए कप्तान रवींद्र जडेजा के साथ धोनी। माही जब बल्लेबाजी करने आए तो मैदान पर दर्शक धोनी-धोनी चिल्ला रहे थे।
टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा को BCCI ने मैच से पहले 1 करोड़ की राशि देकर सम्मानित किया।
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी मैच देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे थे।
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी स्टेडियम में नजर आए।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी अपने दोस्तों के साथ KKR को सपोर्ट करने पहुंचे थे।
धोनी के फैंस अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे। मैच के दौरान माही ने 3 साल बाद IPL में अर्धशतक जड़ा।
IPL 2022 का पहला विकेट उमेश यादव के खाते में आया।
मैच में KKR के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने शिवम दुबे को आउट किया।
IPL में अपने करियर की 24वीं फिफ्टी लगाने के बाद चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी।
विकेट लेने के बाद अपने नए गाने नंबर वन का स्टैप दर्शकों को दिखाते चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो।
एकतरफा जीत के बाद डग आउट में केकेआर के खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ।
CSK के कप्तान रवींद्र जडेजा केकेआर के खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.