- Hindi News
- Sports
- Team Of 11 Players Selected On The Basis Of Stats, 4 Players From France, 2 Players From Argentina
स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले
फुटबॉल के आकड़ों को एनालाइज करने वाली वेबसाइट ओप्टा एनालिस्ट ने सोमवार को स्टैट्स एनालिसिस के आधार पर फीफा की टीम ऑफ द टूर्नामेंट जारी की। इसमें पुर्तगाल के रोनाल्डो और ब्राजील के नेमार को जगह नहीं मिली। जबकि मेसी और एम्बाप्पे टीम में है। ओप्टा ने एनालिसिस के आधार पर 11 प्लेयर्स को चुना है। इसमें हर पोजीशन के हिसाब से टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी लिए गए है।
इस स्टोरी में हम जानेंगे की 11 प्लेयर्स की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में किन खिलाड़ियों ने जगह बनाई…
डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर)
क्रोएशिया के लिवाकोविच को बेस्ट गोलकीपर के तौर पर चुना गया। पूरे वर्ल्ड कप में उन्होंने हर मैच में एवरेज 3.5 सेव किए है, जो की सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, उन्होंने वर्ल्ड कप के एक ही एडिशन में चार पेनल्टी शूटआउट रोकने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।
अशरफ हकीमी (डिफेंडर)
मोरक्को के अशरफ हकीमी को राइट बैक डिफेंडर की पोजीशन के लिए चुना गया है। इस टूर्नामेंट में हकीमी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 26 टैकल किए। यानी बॉल को विपक्षी टीम के खिलाफ छीनने की कोशिश की।
मार्किन्होस (डिफेंडर)
ब्राजील के सेंट्रल डिफेंडर मार्किन्होस ने इस वर्ल्ड कप में अपने 364 में से 349 पास पूरे किए, जिसमें 96% की पासिंग एक्यूरेसी थी। जो वर्ल्ड कप में सबसे अच्छी थी। मार्किन्होस जब पिच पर थे उस दौरान औसतन 90 मिनट के अंदर विपक्षी टीम 6.8 शॉट ही लगा सकी।
जोस्को ग्वार्डिओल (डिफेंडर)
क्रोएशिया के स्टार डिफेंडर ग्वर्डिओल ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा (37)बॉल क्लीरेंस की। यानी अपने बॉक्स से बॉल को बचाया और निकाला है। इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा 202 बार बॉल को चलाया और आगे लेकर गए। ग्वार्डिओल ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 48 बार बॉल पजेशन अपने पास रखा। जो कि किसी भी डिफेंडर से ज्यादा है।
थियो हर्नांडेज (डिफेंडर)
फ्रांस के लेफ्ट बैक डिफेंडर थियो हर्नांडेज ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में बॉल को आगे लाते हुए डिफेंडर्स में सबसे ज्यादा (11) गोल के चांस बनाए। साथ ही उन्होंने 2 असिस्ट भी किए।
ब्रूनो फर्नांडेज (मिडफील्डर)
इस वर्ल्ड कप (5) में फर्नांडेज की तुलना में केवल लियोनल मेसी और कीलियन एम्बाप्पे की ही गोल में सबसे ज्यादा भागीदारी रही है। साथ ही फर्नांडेज ने 3 असिस्ट अपने नाम किए।
ऑरेलियन टचौमेनी (मिडफील्डर)
टचौमेनी ने इस वर्ल्ड कप में (14) में किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में ज्यादा इंटरसेप्शन बनाए। यानी बॉल छीनी। साथ इस इस टूर्नामेंट में उन्होंने 468 में से 425 पास यानी 91% पास पूरे किए।
एंटोनी ग्रीजमैन (मिडफील्डर)
फ्रांस के खिलाड़ी और प्लेमेकर इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा (22) गोल के मौके बनाए। उन्हें सेमीफाइनल में मोरक्को ऑफ द मैच भी मिला।
लियोनल मेसी (फॉरवर्ड)
वर्ल्ड कप 2022 में मेसी ने सबसे ज्यादा 32 शॉट गोल की तरफ मारे। मेसी ने 17 ओपन प्ले चांस बनाए। ओपन प्ले तब होता है जब टीम दौड़ रही होती हैं और गोल करने की कोशिश करती है। मेसी के नाम इस वर्ल्ड कप में 7 गोल और 3 असिस्ट है।
जूलियन अल्वारेज (फॉरवर्ड)
22 साल के जूलियन अल्वारेज ने इस वर्ल्ड कप में 4 गोल किए। अल्वारेज ने क्रोएशिया के खिलाफ ब्रेस यानी दो गोल दागे। 22 साल 316 दिन की उम्र में, अल्वारेज वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सबसे कम उम्र के ब्रेस स्कोरर बने। पेले ने 1958 में 17 साल की उम्र में फ्रांस के खिलाफ सेमीफाइनल में हैट्रिक स्कोर की थी।
कीलियन एम्बाप्पे (फॉरवर्ड)
फ्रांस के स्टार प्लेयर कीलियन एम्बाप्पे ने 2022 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा (8) गोल स्कोर किए। साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा 25 ड्रिबल पूरे किए। यानी उन्होंने 25 बार डिफेंडर्स को छकाते हुए बॉल को अकेले आगे ले गए।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.