- Hindi News
- Business
- LIC IPO DRHP Update: Market Regulator SEBI On Life Insurance Corporation Of India
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
LIC की तरफ से IPO को लेकर मार्केट रेग्युलेटर सेबी के पास नए सिरे से IPO का मसौदा (DRHP) जमा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार LIC ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के आधार पर नए सिरे से DRHP जमा किया है। पुराने DRHP को जो मंजूरी मिली थी उसके मुताबिक, 12 मई तक LIC IPO ला सकती है। लेकिन अब नए सिरे से DRHP करने पर LIC 12 मई के बाद भी IPO ला सकेगी।
इससे पहले 13 फरवरी को LIC IPO के लिए DRHP जमा किया गया था। इस समय शेयर बाजार में भारी उठा-पटक है। ऐसे में सरकार इंतजार करना चाहती है जिससे IPO को बंपर सफलता मिले। इस मामले में सरकार किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है।
दिसंबर में LIC को हुआ 234.9 करोड़ का प्रॉफिट
दिसंबर तिमाही में LIC का नेट प्रॉफिट बढ़कर 234.9 करोड़ पर पहुंच गया है। दिसंबर 2020 में कंपनी का नेट प्रॉफिट महज 90 लाख रहा था। फर्स्ट ईयर प्रीमियम बढ़कर 8748.55 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जो दिसंबर 2020 तिमाही में 7957.37 करोड़ रुपए था। रिन्यूअल प्रीमियम बढ़कर 56822 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में टोटल प्रीमियम 97761 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 97008 करोड़ रुपए था।
सही समय का इंतजार करना जरूरी
LIC IPO को लेकर RBI ने कहा कि यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा IPO होगा। ऐसे में इसे सही समय पर लाना बहुत जरूरी है। LIC IPO में रिटेल निवेशकों के लिए 35% का आरक्षण दिया गया है। ऐसे में रिटेल सेगमेंट का रिस्पॉन्स बहुत जरूरी है।
RBI ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में रिटेल निवेशकों का स्टॉक मार्केट में भागीदारी काफी बढ़ी है। 1 अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 के बीच कुल 289 लाख यानी 2.89 करोड़ नए डिमैट अकाउंट खोले गए हैं।
LIC में 20% FDI की मंजूरी
हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने इस IPO में विदेशी निवेशकों को शामिल करने के FDI पॉलिसी में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत LIC के IPO में 20% तक ऑटोमैटिक रूट से विदेशी निवेश की मंजूरी दी गई है।
पॉलिसी होल्डर्स के लिए 10% शेयर रिजर्व
DRHP के अनुसार, रिजर्वेशन हिस्से के तहत LIC पॉलिसी होल्डर्स के लिए 10% शेयर रिजर्व रहेगा। हो सकता है उनको शेयर के भाव में 5% का डिस्काउंट मिल जाए।
सबसे बड़ा IPO होगा
LIC का इश्यू भारतीय शेयर बाजार में अबतक का सबसे बड़ा IPO होगा। लिस्ट होने के बाद LIC का मार्केट वैल्युएशन आरआईएल (RIL) और टीसीएस (TCS) जैसी टॉप कंपनियों के बराबर होगा। इसके पहले Paytm का इश्सू सबसे बड़ा था और कंपनी ने पिछले साल IPO से 18,300 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस IPO से करीब 65,000 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.