- Hindi News
- Business
- Government Appoints Siddhartha Mohanty As LIC Chairperson Till June 2024
नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
सरकार ने सिद्धार्थ मोहंती को लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया है। वे 29 जून 2024 तक इस पद की कमान संभालेंगे। वे जून 2025 तक LIC के CEO और MD रहेंगे। इसके बाद रिटायर हो जाएंगे।
सिद्धार्थ मोहंती LIC के चार मैनेजिंग डायरेक्टर में से एक हैं। उन्हें मार्च में तीन महीने के लिए LIC का अंतरिम चेयरमैन बनाया गया था। LIC में MD के रूप में शामिल होने से पहले मोहंती LIC हाउसिंग फाइनेंस के MD और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर थे। LIC हाउसिंग फाइनेंस देश के सबसे बड़े मॉर्गेज फाइनेंसरों में से एक है।
सिद्धार्थ मोहंती ने एमआर कुमार को किया रिप्लेस
LIC के पूर्व चेयरमैन मंगलम रामसुब्रमण्यम कुमार को एक्सटेंशन नहीं मिलने के बाद सिद्धार्थ मोहंती को अंतरिम चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सरकार ने 2019 में एमआर कुमार को LIC का चेयरमैन बनाया था। वे 30 जून 2021 तक इस पद पर रहे थे।
जुलाई 2021 से मार्च 2022 तक कुमार को पहला एक्सटेंशन मिला। फिर अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक दूसरा एक्सटेंशन मिला था। इसके बाद सरकार ने कुमार के कार्यकाल को नहीं बढ़ाने का फैसला किया था। यह फैसला ऐसे समय में आया था, जब अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के कारण अडाणी ग्रुप में LIC के इन्वेस्टमेंट की गहन जांच की जा रही थी।
मोहंती को फरवरी 2021 में MD बनाया गया था
सिद्धार्थ मोहंती को 1 फरवरी 2021 को LIC का MD बनाया गया था। तब उन्होंने टीसी सुशील कुमार की जगह ली थी, जो 31 जनवरी 2021 को रिटायर हुए थे। LIC को एक चेयरमैन और चार MD लीड करते हैं।
भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है LIC
ग्रॉस रिटन प्रिमियम्स (GWP) के मामले में LIC भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी और दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी है। यह कुल संपत्ति के हिसाब से दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी बीमा कंपनी भी है। कंपनी के पास 13.35 लाख एजेंट और 27.80 करोड़ रुपए की सर्विसेज पॉलिसीज हैं, जो इसे ग्लोबली तीसरा सबसे मजबूत बीमा ब्रांड बनाती हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.