- Hindi News
- Business
- LIC Releases Q3 Report Card Ahead Of IPO | Govt To File Final Papers For IPO With Sebi Soon
मुंबई4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के IPO से पहले शुक्रवार को कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही (Q3FY22) के नतीजे जारी किए। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 234.9 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 90 लाख रुपए था।
LIC का फर्स्ट ईयर प्रीमियम पिछले साल की समान तिमाही में 7,957.37 करोड़ रुपए था, जो बढ़कर 8,748.55 करोड़ रुपए हो गया। रिनिवल प्रीमियम 54,986.72 करोड़ से बढ़कर 56,822.49 करोड़ हो गया। कुल प्रीमियम 97,008.05 करोड़ से 0.78% बढ़कर 97,761.20 हो गया।
उधर, सरकार जल्द ही IPO के लिए बाजार नियामक सेबी के पास फाइनल पेपर दाखिल करने की योजना बना रही है। इन पेपर्स में प्राइस बैंड, पालिसीधारक और रिटेल बायर्स के लिए डिस्काउंट और शेयरों की शेयरों की वास्तविक संख्या के बारे में जानकारी होगी।
वेट एंड वॉच मोड में सरकार
सरकार इस वित्त वर्ष में IPO लॉन्च करना चाहती है, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण शेयर बाजार की अस्थिरता है। पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से कहा, ‘हमें (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) DRHP की मंजूरी मिल गई है और अगला कदम (रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) RHP दाखिल करना होगा, जिसमें प्राइस बैंड और शेयरों की संख्या की जानकारी होगी। सरकार वेट एंड वॉच मोड में है और IPO लॉन्च की टाइमिंग पर जल्द फैसला करेगी।
DRHP की मंजूर से शेयर बिक्री का रास्ता साफ
LIC ने 13 फरवरी को LIC के IPO के लिए DRHP दाखिल किया था। इस हफ्ते की शुरुआत में सेबी ने ड्राफ्ट पेपर्स को मंजूरी दे दी थी, जिससे शेयर बिक्री का रास्ता साफ हो गया। चालू वित्त वर्ष में 78,000 करोड़ रुपए के विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार को जीवन बीमा फर्म में लगभग 31.6 करोड़ या 5% शेयर बेचकर 60,000 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने की उम्मीद है।
सरकार का विनिवेश लक्ष्य हासिल करना मुश्किल
यदि LIC का IPO मार्च तक लॉन्च नहीं होता है, तो सरकार के लिए चालू वित्त वर्ष में अपने संशोधित विनिवेश लक्ष्य को हासिल करना संभव नहीं हो पाएगा। ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, LIC की एम्बेडेड वैल्यू 30 सितंबर, 2021 तक लगभग 5.4 लाख करोड़ रुपए आंकी गई थी। हालांकि DRHP से LIC के मार्केट वैल्यूएशन का पता नहीं चलता है। इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के अनुसार यह एम्बेडेड वैल्यू का लगभग 3 गुना होगा।
भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा IPO होगा LIC
5% हिस्सेदारी बेचने के बाद LIC IPO भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। लिस्ट होने के बाद कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन RIL और TCS जैसी टॉप कंपनीज के बराबर होगा। भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO पेटीएम का है। 2021 में पेटीएम ने 18,300 करोड़ रुपए जुटाए थे। इसके बाद कोल इंडिया (2010) लगभग 15,500 करोड़ रुपए और रिलायंस पावर (2008) 11,700 करोड़ रुपए था।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.