- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IPL 2022 LIVE Updates; Pakistan Cricket President’s Board Rameez Raja On (PSL) Auction Model
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट रमीज राजा ने एक बयान में कहा कि अगर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) ऑक्शन मॉडल में उतर गया, तो फिर कोई IPL में नहीं खेलेगा। ESPN क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा- अब PSL को ऑक्शन मॉडल में जाने की जरूरत है। मैं अगले साल से ऑक्शन मॉडल में जाना चाहता हूं। हम इस मुद्दे पर फ्रेंचाइजी मालिकों से बात करेंगे।
रमीज राजा ने आगे कहा- ये सब पैसे का खेल है। जब पाकिस्तान में क्रिकेट की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी तो पाकिस्तान की इज्जत भी बढ़ेगी। PCB की आर्थिक अर्थव्यवस्था का बड़ा साधन PSL है। हम अगर इस टूर्नामेंट को ऑक्शन मॉडल में ले जाएंगे, तो फ्रेंचाइजियों की कमाई बढ़ेगी और फिर देखेंगे कि कौन PSL की जगह IPL में खेलता है।
आज की अन्य बड़ी खबरें
मुंबई इंडियंस से जुड़े रोहित और बुमराह
श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह IPL 2022 के लिए अपनी टीम मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए हैं। मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीम है और 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है। इस बार टीम की नजरें छठा खिताब जीतने पर रहेगी।
रोहित और बुमराह के अलावा ईशान किशन टीम के साथ जुड़ गए हैं। ईशान को मुंबई ने मेगा ऑक्शन में 15.25 करोड़ में खरीदा था।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.