- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IPL Auction 2022 LIVE Updates; IPL Auction Player List With Base Price, Indian Premier League Auction News
बेंगलुरु4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज से IPL मेगा ऑक्शन का आगाज हो रहा है। आखिरी बार मेगा ऑक्शन का आयोजन 2018 में हुआ था। उस समय 8 टीमों ने ऑक्शन में हिस्सा लिया था। इस बार 10 टीमें ऑक्शन का हिस्सा होंगी। वहीं, 590 खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे। बेंगलुरु में होने वाली खिलाड़ियों के इस नीलामी में आज कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है। ऑक्शन में सबसे पहले 10 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इसके बाद बाकी खिलाड़ियों की नीलामी होगी।
मार्की खिलाड़ियों की सूची में चार भारतीय खिलाड़ियों को रखा गया है। वहीं, छह विदेशी खिलाड़ी भी हैं। इन सभी खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगना तय माना जा रहा है।
मार्की खिलाड़ी क्या होता है?
मार्की खिलाड़ी उन्हें कहा जाता है जिन पर ऑक्शन के दौरान सबसे पहले बोली लगाई जाती है। ये खिलाड़ी क्रिकेट आमतौर पर ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बड़ा नाम बना चुके होते हैं। इन खिलाड़ियों में शिखर धवन, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, फाफ डुप्लेसिस, डेविड वार्नर, पैट कमिंस, क्विंटन डीकॉक, कगिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट के नाम हैं।
33 खिलाड़ियों को किया गया है रिटेन
IPL 2022 के लिए 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। 8 टीमों ने 27 खिलाड़ियों को रीटेन किया है। वहीं, 2 नई IPL टीमों ने 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। केएल राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। देखना है कि आज होने वाले ऑक्शन में केएल राहुल से ज्यादा किसी खिलाड़ी को पैसे मिलते हैं या नहीं। 10 टीमों ने मिलकर 33 खिलाड़ियों पर कुल 338 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
नीलामी में किस देश के कितने खिलाड़ी शामिल हैं
नीलामी में 370 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 14 देशों के 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के 47 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के 34 खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका के 33 खिलाड़ी, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के 24-24 खिलाड़ी, श्रीलंका के 23 खिलाड़ी, अफगानिस्तान के 17 खिलाड़ी, बांग्लादेश और आयरलैंड के 5-5 खिलाड़ी, नामीबिया के 3, स्कॉटलैंड के 3 और नेपाल, यूएसए और जिम्बॉम्बे के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।
खिलाड़ियों को रिटेन करने पर टीमों का कितना पैसा खर्च हुआ
हर टीम के पास नीलामी के लिए 90 करोड़ रुपए थे, जिनमें अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर 90 करोड़ रुपए के पर्स में से 42 करोड़ रुपए माइनस हो जाते हैं। किसी भी टीम की पहली पसंद वाले खिलाड़ी को रिटेन करने पर 16 करोड़ रुपए, दूसरी पसंद के खिलाड़ी को रिटेन करने पर 12 करोड़ रुपए, तीसरे और चौथे खिलाड़ी को रिटेन करने पर क्रमश: 8 करोड़ और 6 करोड़ रुपए देने होते हैं।
अगर किसी टीम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया तो उनके 90 करोड़ के कुल ऑक्शन पर्स में से 33 करोड़ रुपए घट जाते हैं। ऐसी टीम को पहली पसंद के खिलाड़ी के लिए 15 करोड़ रुपए, दूसरी पसंद के लिए 11 करोड़ रुपए और तीसरी पसंद के लिए 7 करोड़ रुपए देने होते हैं।
कुछ टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों को ज्यादा पैसा दिया है। जैसे-लखनऊ ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए में साइन किया है। ऐसा करने से संबंधित टीम के कुल पर्स में से उतने रुपए ज्यादा कटते हैं।
हर टीम के पास नीलामी के लिए था कुल कितना पैसा?
प्रत्येक टीम के पास नीलामी के लिए 90 करोड़ रुपए का थे। इनमें से नीलामी से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने या साइन करने पर खर्च हुए पैसे घट जाते हैं और बाकी बची रकम से ही टीमें नीलामी में हिस्सा लेंगी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.