7 मिनट पहले
IPL के 15वें सीजन की शुरुआत लाजवाब रही है। इस लीग का आठवां मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले में बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर के सामने मयंक अग्रवाल होंगे। एक तरफ KKR है जो पिछले मुकाबले में RCB के खिलाफ हार कर आज मैदान पर उतरेगी। वहीं,दूसरी तरफ पंजाब की टीम है जिसने अपने पहले मैच में RCB को हराया था। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस दिलचस्प मुकाबले में किन खिलाड़ियों को फैंटेसी इलेवन की टीम में शामिल किया जा सकता है।
विकेटकीपर
मैच के लिए बतौर विकेटकीपर भानुका राजपक्षे और शेल्डन जैक्सन को फैंटेसी टीम का हिस्सा बनाना फायदेमंद हो सकता है। भानुका राजपक्षे ने पिछले मैच में 22 गेंदों पर 196 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाकर दिखा दिया कि वे पूरे सीजन पंजाब के लिए टॉप ऑर्डर में तहलका मचा सकते हैं। इस पारी में चौकै जरूर 2 थे, लेकिन उनके बल्ले से 4 छक्के निकले। भानुका की सिक्स हिटिंग एबिलिटी उन्हें फैंटेसी – 11 टीम का मजबूत दावेदार बनाती है। KKR के विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन का बल्ला अब तक जरूर खामोश रहा है, लेकिन फर्स्ट क्लास में 5 हजार से ज्यादा रन बना चुके जैक्सन दमदार वापसी की क्षमता रखते हैं।
बैटर
फैंटेसी 11 के लिए बल्लेबाजों में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और मयंक अग्रवाल को चुन सकते हैं। गब्बर टीम इंडिया से बाहर जरूर चल रहे हैं, लेकिन IPL में उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है। सीजन के पहले मुकाबले में उन्होंने लगभग 150 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बना कर साबित कर दिया कि आज भी उनमें रनों की भूख जिंदा है। पहले मैच में नाबाद रहकर कोलकाता को मुकाबला जिताने वाले श्रेयस दूसरे मैच में थोड़ी जल्दबाजी कर बैठे। ऐसे में वह आज अपना विकेट फेंकने से परहेज करेंगे।
पहली बार IPL में कप्तानी कर रहे मयंक ने पहले RCB के खिलाफ पहले मुकाबले में 133 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 2 चौके और 2 छक्के उड़ाए थे। पिछले 2 सीजन में 400 से अधिक रन जड़ चुके मयंक से आज धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद है।
ऑलराउंडर्स
इस मैच में बतौर ऑलराउंडर आप सुनील नरेन, ओडियन स्मिथ और आंद्रे रसेल पर दांव लगा सकते हैं। सुनील नरेन किसी भी मुकाबले की सूरत बदलने की क्षमता रखते हैं। बेंगलुरु के खिलाफ भी उनकी घूमती गेंदों के सामने कोई भी बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेलने का जोखिम नहीं ले रहा था। IPL में बैटिंग में उनका करियर स्ट्राइक रेट 161 का है।
ओडियन स्मिथ ने पिछले मैच में अपने बल्ले से तूफान ला दिया था। स्मिथ ने 312.5 की स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए थे। स्मिथ के अलावा आप अपनी टीम में आंद्रे रसेल को रख सकते हैं। RCB के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 3 गगनचुंबी छक्का लगाया था। ऐसे में वो अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं।
बॉलर्स
गेंदबाजों के रूप में उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर को टीम में चुना जा सकता है। उमेश यादव ने पिछले दोनों मुकाबलों में पॉवर प्ले के दौरान 2-2 विकेट झटक कर बताया था कि उनको हल्के में लेना दूसरी टीम को भारी पड़ सकता है।
मिस्ट्री स्पिनर के रूप में फेमस वरुण चक्रवर्ती का IPL में इकोनॉमी सिर्फ 6.83 का है। ऐसे में ये खिलाड़ी भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। वहीं, पंजाब के लेग स्पिनर राहुल चहर ने RCB की तूफानी बैटिंग के सामने भी 4 ओवर्स में केवल 22 रन दिए थे और 1 विकेट भी लिया था। ऐसे में आज भी उनसे उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
आप शिखर धवन को टीम का कप्तान और उमेश यादव को उप – कप्तान बना सकते हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.