- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Lucknow Franchisee Owner Sanjeev Goenka Announced The Name Lucknow Supergiants Pune Super Giants Was Also His Team
नई दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संजीव गोयनका (बाएं) पुणे सुपरजाइंट्स टीम के मालिक रहे हैं। राहुल पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान थे।
IPL 2022 से डेब्यू कर रही दो नई टीमों में से एक का नाम सामने आ गया है। लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने बताया कि उनकी टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स कहलाएगी। गोयनका ने बताया कि उन्होंने टीम का नाम लोगों के बीच चलाए गए कैंपेन के नतीजे के आधार पर रखा है।
गोयनका पहली बार किसी IPL टीम के मालिक नहीं बने हैं। वे 2016 और 2017 सीजन में खेली टीम पुणे सुपर जाइंट्स के भी मालिक थे। तब स्पॉट फिक्सिंग सहित कई अनियमितता के कारण चेन्नई और राजस्थान टीम पर दो साल का बैन लगा था और उनकी जगह दो नई टीमों में लीग में हिस्सा लिया था। इनमें से एक टीम पुणे सुपर जाइंट्स थी।
7090 करोड़ रुपए में खरीदी है टीम
आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 रुपए की बड़ी बोली लगाकर लखनऊ फ्रेंचाइजी खरीदी है। यह नीलामी अक्टूबर में हुई थी। एक अन्य टीम अहमदाबाद की है। इसे ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म सीवीसी कैपिटल ने खरीदा है।
केएल राहुल बनाए गए हैं लखनऊ के कप्तान
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन के लिए टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल को कप्तान बनाने का फैसला किया है। राहुल पिछले सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। लखनऊ ने राहुल को 17 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस और रवि विश्नोई भी टीम का हिस्सा हैं। बाकी खिलाड़ी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले मेगा ऑक्शन में खरीदे जाएंगे।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.