चेन्नई19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले, 2 में जीत और एक में हार मिली।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
चेन्नई ने पिछले दोनों मुकाबले जीते
चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL के ओपनिंग मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार झेली। इसके बाद टीम ने अपने घर में लखनऊ और मुंबई को मुंबई में हराया। अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड और महेंद्र सिंह धोनी टीम के टॉप प्लेयर्स हैं।
रॉयल्स के खिलाफ टीम के 4 विदेशी मोईन अली, मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस और डेवोन कॉन्वे हो सकते हैं। इनके अलावा दीपक चाहर और बेन स्टोक्स कुछ मैचों के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
राजस्थान की बैटिंग धारदार
राजस्थान ने अपने पहले मैच में हैदराबाद को हराने के बाद पंजाब से 5 रन की हार झेली। टीम ने फिर वापसी की और दिल्ली को 57 रन से हराया। टीम के टॉप ऑर्डर में जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। वहीं बॉलिंग में युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट लगातार विकेट ले रहे हैं।
चेन्नई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी बटलर, हेटमायर, बोल्ट और जेसन होल्डर हो सकते हैं। इनके अलावा सैमसन, जायसवाल और रविचंद्रन अश्विन भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
चेपॉक में चेन्नई का रिकॉर्ड शानदार
चेन्नई सुपर किंग्स का अपने होम ग्राउंड चेपॉक में रिकॉर्ड बेहद शानदार है। टीम ने यहां पिछले 20 में से 17 मुकाबले जीते हैं। 3 मुकाबले मुंबई इंडियंस ही हरा सकी है। ऐसे में राजस्थान के लिए यहां जीत दर्ज करना चुनौती होगी।
हेड टु हेड में CSK आगे
दोनों टीमें 2008 के IPL फाइनल में आमने-सामने हुई थीं। तब राजस्थान को जीत मिली थी, लेकिन ओवरऑल हेड टु हेड रिकॉर्ड में चेन्नई आगे है। दोनों के बीच अब तक 26 मुकाबले खेले गए। 15 में CSK और 11 में RR को जीत मिली।
पिच रिपोर्ट
चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। लेकिन पिछले मैच में यहां CSK ने 217 रन बनाकर 12 रन से मैच जीता था। ऐसे में राजस्थान के खिलाफ भी हाई स्कोरिंग पिच देखने को मिल सकती है।
वेदर कंडीशन
बारिश नहीं होगी। चेन्नई में बुधवार शाम का टेम्परेचर 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
पॉसिबल प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडु, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सैंटनर और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर: सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर और आकाश सिंह।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, युजवेंद्र चहल, केएम आसिफ और ट्रेंट बोल्ट।
इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पड्डीकल, कुलदीप सेन, केसी करियप्पा, नवदीप सेनी और संदीप शर्मा।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.