अमन वर्मा, पानीपत3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना चौथे दिन खत्म हो गया है। इस मामले में भारतीय खेल संघ और भारतीय ओलंपिक संघ ने अपने-अपने स्तर पर दो टीमें जांच के लिए गठित की है।
IOA (भारतीय ओलंपिक संघ) द्वारा गठित 7 सदस्यों की जांच कमेटी के सबसे अहम सदस्य पहलवान योगेश्वर दत्त हैं। क्योंकि योगेश्वर इस जांच कमेटी में हरियाणा के इकलौते खिलाड़ी हैं। बड़ी बात यह भी है कि जिन्होंने WFI अध्यक्ष पर आरोप लगाए हैं, वे सभी खिलाड़ी भी हरियाणा के ही हैं।
योगेश्वर और आरोप लगाने वाले सभी स्टार खिलाड़ी रेसलर्स ही हैं। इसलिए जांच कमेटी में रेसलिंग की जानकारी वाले इकलौते सदस्य योगेश्वर हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि योगेश्वर इस कमेटी के सबसे महत्वपूर्ण अंग है।
इन गंभीर आरोपों की किस तरह जांच होगी, कब से होगी समेत तमाम सवालों के जवाब के लिए दैनिक भास्कर ने योगेश्वर दत्त से विशेष बातचीत की। उन्होंने मुख्यत: कहा कि पहलवानों को इसकी पुलिस को शिकायत देकर FIR दर्ज करवानी चाहिए। साथ ही बहन-बेटी से यौन उत्पीड़न हुआ है तो कोर्ट उसकी सजा भी दे।
योगेश्वर दत्त से बातचीत के प्रमुख अंश
सवाल: कमेटी कब से अपनी जांच शुरु कर देगी?
योगेश्वर: आज से ही जांच शुरु हो जाएगी।
सवाल: आज से ही ?
योगेश्वर: जी हां, क्योंकि कल खिलाड़ियों की केंद्रीय स्पोटर्स मिनिस्टर के साथ बातचीत में काफी समय लग गया था। आज खिलाड़ियों से संपर्क किया जाएगा। जैसे भी वे अपनी सहुलियत जताएंगे, जांच को वैसे ही शुरु किया जाएगा। खिलाड़ियों से पूछा जाएगा कि वे ऑनलाइन बातचीत करेंगे या ऑफलाइन बात करेंगे।
सवाल: क्या जांच का कोई टाइम बाउंड है?
योगेश्वर: वैसे कोई टाइम बाउंड नहीं रखा है, लेकिन शुक्रवार को अध्यक्ष PT ऊषा से हुई बातचीत में उन्होंने यही निर्देश दिए थे कि कम से कम समय में यह जांच पूरे तथ्यों के साथ पूरी करनी है। इसमें लंबा समय नहीं लगाना है।
सवाल: क्या जांच के लिए कमेटी भी 4 हफ्तों का समय लेकर चल रही है?
योगेश्वर: नहीं, वह खेल मंत्री की ओर सुनिश्चित की गई कमेटी के लिए समय है। हमारी IOA की कमेटी अलग है। हमारी जांच कमेटी की अध्यक्ष मेरी कॉम को बनाया गया है। हम जांच रिपोर्ट उन्हें सौंपेगे। वे यह रिपोर्ट IOA अध्यक्ष PT ऊषा को सौंपेगे। इसके बाद रिपोर्ट खेल मंत्रालय व PMO को सौंपी जाएगी।
सवाल: कमेटी बनने के बाद क्या सदस्यों की मीटिंग हुई है?
योगेश्वर: शुक्रवार को 2 घंटे तक ऑनलाइन मीटिंग हुई थी। इसमें IOA के तमाम पदाधिकारी शामिल थे। जिसमें मुख्यत: कहा गया है कि सेक्सुअल हरासमेंट के आरोप बहुत गंभीर हैं। बड़ी बात यह है कि IOA की करीब दो माह पहले ही नई बॉडी बनी है। जिनके पास जांच के लिए पहला ही केस बहुत गंभीर आया है।
सवाल: आप भी एक खिलाड़ी रहे हैं, क्या आपको लगता है कि इस तरह की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना खिलाड़ियों के साथ होती है ?
योगेश्वर: कोई भी संघ हो, कोई भी खिलाड़ी हो। कही न कही खिलाड़ियों की कोई न कोई दिक्कतें रहती ही है। इंसान तो भगवान से भी खुश नहीं है। मगर, सेक्सुअल हरासमेंट के आरोप बहुत गंभीर है। इसलिए इसकी जांच निष्पर्क होनी चाहिए।
मैं बतौर रेस्लर इन खिलाड़ियों को भी यही बोलूंगा कि मैदान में अगर आप आए हो, तो FIR दर्ज करवाओ। क्योंकि तहकीकात का काम पुलिस का होता है, सजा एवं फैसला न्यायालय सुनाता है। बार-बार अगर हम एक ही आरोप लगाएंगे तो वे चीज हल्की हो जाती है।
सवाल: तो क्या इन खिलाड़ियों को पुलिस का सहारा लेना चाहिए था?
योगेश्वर: बिल्कुल लेना चाहिए। क्योंकि ऐसे तो कोई किसी पर भी इल्जाम लगा देगा। कुछ समय बाद लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बताने लगते हैं।
सवाल: आपको सूचना कैसे मिली की आप जांच कमेटी के सदस्य हैं?
योगेश्वर: मैं IOA का एग्जूकिटिव मेंबर हूं। सभी ने कहा कि आप कुश्ती के खिलाड़ी हैं, इसलिए आप इन सब तथ्यों को बहुत ही करीबी से जानते व समझते हो। हो सकता है कि आपको कुछ ज्यादा बातें पता लग जाए।
सवाल: आपके और विनेश फोगाट के बीच शुक्रवार को हुए वाद-विवाद से चर्चाएं है कि आप कमेटी के मेंबर है, कही जांच प्रभावित न हो। निष्पर्क जांच हो, आप कैसे प्रयास करेंगे?
योगेश्वर: मैं तो बोल ही रहा हूं कि इसमें पुलिस को शिकायत दी जानी चाहिए। मैं बजरंग बली हनुमान तो हूं नहीं कि मैं छाती फाड़ कर दिखा दूं। उन खिलाड़ियों से तो ज्यादा मैं उनके लिए खड़ा हूं। क्योंकि बात अध्यक्ष के इस्तीफे की नहीं है। बात है किसी बहन-बेटी के साथ उत्पीड़न हुआ है, तो कार्रवाई होनी ही चाहिए। कोर्ट सजा दे। मैं ही नहीं, ब्लकि पूरा देश यही चाहता है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.