- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Suryakumar Yadav; India Vs South Africa T20 LIVE Score Update | Yashasvi Jaiswal, Shubhman Gill, Rituraj Gaikwad
डरबन12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा आज से शुरू होने जा रहा है। 3 मैचों की टी-20 सीरीज से इसकी शुरुआत होगी। आज डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में सीरीज का पहला टी-20 खेला जाएगा। मुकाबले का टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
यहां मेजबान टीम भारत को एक भी टी-20 में नहीं हरा पाई है। टीम ने डरबन के दोनों मैदानों पर 2 मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं। इससे पहले, भारत ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी।
हेड टु हेड रिकॉर्ड में भारत आगे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक टी-20 फॉर्मेट में कुल 8 सीरीज खेली गई हैं। इनमें चार भारत जीता और 2 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। 2 सीरीज ड्रॉ भी रहीं। दोनों टीमों के बीच कुल 24 टी-20 मैच खेले गए। 13 में भारत और 10 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा।
एनगिडी सीरीज से बाहर
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी थी। एनगिडी की जगह तेज गेंदबाज ब्यूरन हेंड्रिक्स को स्क्वॉड में शामिल किया गया।
सूर्या भारत के टॉप रन स्कोरर
सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। सूर्या ने ही साल 2023 में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 16 मैचों में 577 रन हैं। दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड हैं। उन्होंने 13 मैचों में 370 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 25 विकेट लिए हैं।
हेंड्रिक्स ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
साउथ अफ्रीका की कमान ऐडन मार्करम संभालते हुए नजर आएंगे। साउथ अफ्रीका के लिए इस साल टी-20 में टॉप रन स्कोरर रीजा हेंड्रिक्स हैं। उन्होंने 6 मैचों में 273 रन बनाए हैं। इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। दूसरे नंबर पर मार्करम हैं। उन्होंने 6 मैचों में 184 रन बनाए हैं। बॉलिंग में 23 साल के मार्को यानसन टॉप परफॉर्मर हैं। दूसरे नंबर पर लिजाड विलियम्स हैं। दोनों ने 4-4 विकेट लिए हैं।
किंग्समीड की पिच रिपोर्ट
किंग्समीड की पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। इस पिच पर बाउंस ज्यादा है, जिसके चलते गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाने का मौका रहेगा। पिच पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
यहां कुल 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 9 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं। एक मैच नो-रिजल्ट रहा।
इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 226 रन है, जो ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल अगस्त में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। लोवेस्ट टीम स्कोर 73 है, जो केन्या ने 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका दूसरी बार टी-20 में आमने-सामने होंगे। इससे पहले, 2007 में जब दोनों आमने-सामने हुए थे तो भारत को 37 रन से जीत मिली थी।
वेदर फॉरकास्ट
डरबन में रविवार को मौसम साफ नहीं रहेगा। बदल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका 55% है। इस दौरान हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके/ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन/एंडिल फेलुक्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कूट्जी, नांद्रे बर्गर और तबरेज शम्सी।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.