- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India 5 Wickets Away From Victory, New Zealand 140 5 On Day 3; New Zealand 400 Runs Away From Target
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है और जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। आज चौथे दिन भारतीय टीम जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी। 540 रनों के टारगेट के सामने मेहमान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड अभी लक्ष्य से 400 रन दूर है जबकि भारत को जीत के लिए 5 विकेट की जरूरत है। स्टंप्स के समय हेनरी निकोल्स 36 और रचिन रवींद्र 2 रन बनाकर क्रीज पर थे।
भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 540 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। दोनों टीम के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था। अपनी पहली पारी में 325 रन बनाने वाले भारत ने इस मुकाबले में अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 276 रन पर समाप्त घोषित की। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में केवल 62 रन पर आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सहजता से बल्लेबाजी नहीं कर पाए। डेरिल मिचेल ने जरूर 92 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 27 रन देकर तीन और बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 42 रन देकर एक विकेट लिया है।
फिफ्टी बनाकर आउट हुए मिचेल
55 पर 3 विकेट गंवाने के बाद डेरिल मिचेल और हेनरी निकोल्स ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 111 गेंदों पर 73 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को अक्षर पटेल ने मिचेल (60) को आउट कर तोड़ा। मिचेल ने 92 गेंदों पर 60 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनके ये दूसरा अर्धशतक रहा। NZ अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि विकेटकीपर टॉम ब्लंडल (0) रन आउट हो गए।
ब्लंडल ने मिड ऑफ की दिशा शॉट लगाया था और रन लेने के लिए दौड़ पड़े थे। हालांकि दूसरे छोर से हेनरी निकोल्स ने उन्हें रन के लिए मना किया था। कीवी खिलाड़ियों के बीच तालमेल की कमी का फायदा केएस भरत ने बखूबी उठाया और गेंद को उठा कर तेजी से कीपर के पास थ्रो किया। इस तरह से NZ ने अपना 5वां विकेट गंवाया।
भारत ने 276 पर घोषित की पारी
टीम इंडिया ने दूसरी पारी 276/7 के स्कोर पर घोषित की। पहली पारी में 150 रन बनाने वाले ओपनर मयंक अग्रवाल (62) दूसरी पारी में भी टॉप स्कोरर रहे। साथ ही चेतेश्वर पुजारा (47) और शुभमन गिल (47) ने भी अच्छा स्कोर बनाया। पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले एजाज पटेल ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट अपने नाम किए।
-एजाज पटेल (14/225) वानखेड़े में किसी भी गेंदबाज का ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। -अक्षर पटेल 26 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए। -पूरे मैच में भारत के कुल 17 विकेट गिरे और ये सभी कीवी टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर्स ने चटकाए।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.