रांची10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
होटल रेडिशन ब्लू के मेन गेट से सामान्य एंट्री को बंद कर दिया गया है। होटल के स्टाफ को भी बैक डोर से एंट्री दी जा रही है।
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T-20 अब से बस कुछ घंटे बाद रांची के JSCA स्टेडियम में शुरू होने वाला है। टीम इंडिया रांची में अपना अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखने के साथ सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी तो कीवी टीम भी सीरीज में बने रहने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकेगी। न्यूजीलैंड की टीम ने सुबह 9-12 बजे तकप्रैक्टिस की तो इंडियन टीम होटल में ही आराम की।
वहीं क्रिकेट का फीवर रांचीवासियों के सिर पर भी सिर चढ़ कर बोल रहा है। सुबह से ही लोग स्टेडियम और होटल के बाहर अपने चहेते क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए बेकरार हैं। होटल और स्टेडियम दोनों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। होटल से स्टेडियम के बीच लगभग 2000 पुलिस बल की तैनाती की गई है।
स्टेडियम के बाहर सिटी SP खुद मोर्चा संभाल रहे हैं।
JSCA उपाध्यक्ष को भी दिखाना पड़ा पास
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की भी पूरी मुस्तैदी से तैनात है । सभी गाड़ियों को पास के हिसाब से नियत मार्ग के रास्ते ही एंट्री दी जा रही है। पुलिस कर्मियों ने JSCA के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव को भी रास्ते में रोक दिया। पहले उन्हें सामान्य रास्ते से जाने के लिए कहा गया। जब उन्होंने अपना परिचय दिया तब उनके लिए VVIP मार्ग से बैरिकेडिंग हटाई गई।
बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
होटल के मेन गेट से किसी की एंट्री नहीं
होटल रेडिशन ब्लू में दोनों टीमों को ठहराया गया है। यहां शुक्रवार की सुबह से ही मेन गेट आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। किसी भी प्रकार के वाहन को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। होटल गेट के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के जवानों ने होटल के सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर मोर्चा संभाला हुआ है। होटल आने वाले रास्ते में 100 मीटर दूसरे ही बैरिकेडिंग कर दी गई है। जांच के बाद ही लोगों को आगे जाने दिया जा रहा है।
राज्य के अन्य जिलों से सुबह 6 बजे से ही क्रिकेट के फैन रांची पहुंचने लगे हैं।
जगह-जगह की गई है बैरिकेडिंग, वाहनों का रूट किया जा रहा डाइवर्ट
मैच को देखते हुए स्टेडियम जाने वाले रास्ते में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। इस रास्ते में आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है। बड़े वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षा में लगे जवान दोपहर 11:00 बजे से ही अपने अपने प्रति नियोजन स्थान पर तैनात नजर आ रहे हैं। बड़ी संख्या में महिला जवानों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। सुरक्षाकर्मी वाहन चालकों को समझा कर दूसरे रास्ते से भेज रहे हैं।
धोनी, विराट और रोहित के नाम के जर्सी की खूब डिमांड
पश्चिम बंगाल से करीब डेढ़ सौ लोग टी शर्ट कैप और झंडा बेचने के लिए रांची पहुंचे हैं। ये स्टेडिमयम जाने वाले रास्ते में सड़क किनारे खड़े होकर बेच रहे हैं। इनके पास 150 से 200 रुपए तक की टी, 50 से 60 रुपए की कैप और तिरंगा उपलब्ध है। टी शर्ट बेच रहे राम कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा डिमांड धौनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम वाली टी शर्ट की है।
बंगाल से 150 लोग टी-शर्ट टोपी और झंडा बेचने रांची आए हैं।
टीम को देखने के लिए पहुंचे समर्थक
मैच से पहले टीम के मूवमेंट को देखने के लिए अलग-अलग जगहों से लोग सुबह से ही रांची पहुंच रहे हैं। देवघर से आए कुछ युवाओं ने बताया कि वह सुबह 6:00 बजे ही रांची पहुंच गए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड टीम की मूवमेंट देखी। क्रिकेट प्रेमी अलग-अलग खिलाड़ियों के नाम की टी शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं।
क्यूरेटर ने कहा- ओस का असर दोनों इनिंग पर रहेगा
मैच से एक दिन पहले यानी गुरुवार को जेएससीए ग्राउंड पर जिस तरह शाम साढ़े पांच बजे से ही हैवी ओस पड़नी शुरू हो गई, उससे दोनों टीमों के लिए ओस सिरदर्द होने जा रहा है। यह बात खुद पिच के क्यूरेटर एसबी सिंह मानते हैं। सिंह कहते हैं ओस का असर दोनों इनिंग में रहेगा, लेकिन पहले फिल्डिंग करने वाली टीम को थोड़ा ज्यादा फायदा होगा। बिहार के पूर्व कप्तान व सीसीएल के मैनेजर स्पोर्ट्स आदिल हुसैन भी मानते हैं कि रांची में पहले फिल्डिंग करना फायदेमंद रहेगा। ओस की वजह से दूसरे इनिंग में बॉलिंग और फिल्डिंग करना ज्यादा मुश्किल होगा।
हाई स्कोरिंग मैच होगी
रांची में काफी समय बाद मैच हो रहा है। इसलिए विकेट फ्रेश है। जैसा कि मैं देख रहा हूं, रांची में हाई स्कोरिंग मैच होगा। ऐसे में चेज करने वाली टीम फायदे में रहेगी। वैसे भी टी-20 मैच में सभी टीमें स्कोर को चेज करना पसंद करती हैं। रांची में थोड़ी ठंड है, लेकिन इसका ज्यादा असर मैच पर नहीं पड़ने वाला।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.