- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Said Virat Big Player, Focus Only On Basic … India Has Matches, Winners But Stay Away From Babar
दुबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-पाकिस्तान मुकाबला शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान रविवार को दूसरी बार आमने-सामने होंगे। इस बार मुकाबला सुपर-4 का है। रवींद्र जडेजा चोटिल हैं और पेसर आवेश खान बीमार, लेकिन फिक्र की बात नहीं है, क्योंकि टीम में कई मैच विनर्स हैं। यही राय रखते हैं पूर्व स्पिनर राजेश चौहान का। चौहान ने 30 सितंबर 1997 को कराची में हुए वनडे मैच में जीत दिलाई थी।
भास्कर ने राजेश चौहान से कराची मैच पर बात की और आज के मुकाबले पर राय भी ली। कराची मैच के दिलचस्प किस्सों से पहले जान लेते हैं कि आज के मैच को लेकर चौहान का क्या मैसेज है…
- भारत VS पाकिस्तान महामुकाबला आज:चार साल बाद पाक से 8 दिन में दूसरी बार भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग- X1
1. प्रेशर हैंडलिंग
राजेश चौहान ने कहा, ‘दबाव तो रहता है। पहले भी रहता था। यह उसी दिन से शुरू हो जाता है। जिस दिन तारीख घोषित होती है। असल दबाव तब होता है, जब टॉस हो चुका होता है और खिलाड़ी 60 यार्ड के घेरे के अंदर जाता है। मैदान के बाहर हो रही बहुत सारी चीजें इस दबाव का कारण होती हैं फिर चाहे वह भारत-पाक के संबंध हों या फिर राजनीतिक उठापटक। भारत-पाकिस्तान मैच पर दुनिया की नजरें टिकीं होती हैं।
यह हमारे वक्त में भी होता था, लेकिन तब सीनियर साथ होते थे, जो कई सालों से पाक खिलाड़ियों के साथ खेल रहे होते थे। वो बताते थे कि किसके खिलाफ क्या करना है। इससे दबाव कम हो जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है इसलिए खिलाड़ियों में थोड़ा ज्यादा दबाव होगा।’
2. गेम प्लान
पूर्व स्पिनर बोले, ‘टीम इंडिया के पास एक दर्जन मैच विनर हैं। रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार। पंत पूरा पैकेज है और एक ओवर में मैच का रुख बदल सकता है। भुवी को पहला और चौथा ओवर संभालकर डालना होगा। पाक के कप्तान बाबर आजम और शादाब खान से सचेत रहना होगा। पाक की बॉलिंग कमजोर है इसलिए वे फुल बैटिंग लाइन अप के साथ उतरेंगे।’
3. विराट की फॉर्म
राजेश चौहान कहते हैं कि विराट बहुत बड़े प्लेयर हैं और उन्हें सलाह की जरूरत नहीं है, लेकिन मैं उन्हें बेसिक (नेट्स) पर जाने की सलाह दूंगा। हमारे सीनियर्स हमेशा कहते थे कि जब कुछ समझ न आए बेसिक पर चले जाओ। आपकी फार्म लौट आएगी। मैं उन्हें कहूंगा कि विराट विकेट पर थोड़ा समय बिताएं। रन अपने आप आएंगे।
4. भारत-पाक क्रिकेट रिश्ते
उन्होंने कहा कि भारत-पाक के बीच सीरीज होनी चाहिए, क्योंकि हम दोनों एशिया की बड़ी टीमें हैं। लेकिन, इसमें सरकार की मंजूरी अहम है। यह केवल एक मैच नहीं होता है। इसमें बहुत सारी चीजें जुड़ जाती हैं।
अब बात कराची मैच की, जिसमें पत्थरबाजी के बीच जीता था भारत
पथराव के बीच कराची वनडे में मिली यादगार जीत के हीरो रहे राजेश चौहान ने उस मैच की पूरी कहानी सुनाई। पढ़िए…
‘जब मैं गया तो वकार यूनुस गेंद डाल रहे थे और पिछली ही बॉल पर सबा करीम (26 रन) को बोल्ड मारा था। अंदर जाने से पहले सचिन ने मुझसे कहा था कि वकार यॉर्कर ही डालेगा और उसने ओवर की आखिरी बॉल यॉर्कर ही डाली मैंने उस पर एक सिंगल निकाल लिया। अगला ओवर स्कलैन मुश्ताक लेकर आए और उन्होंने पहली ही गेंद यॉर्कर डाली और मैंने उसे फुलटॉस बनाकर मिड विकेट में छक्का मार दिया था। फिर मैंने रॉबिन सिंह को स्ट्राइक देकर विनिंग शॉट मारने को कहा था।
इस बीच दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया था और वे बाहर से पत्थर फेंक रहे थे। उस दिन हमें कराची की छोटी बाउंड्री ने बचा लिया था। क्योंकि, बाउंड्री छोटी होने के कारण फैंस हमसे थोड़ा दूर थे। बाहर कितना भी तमाशा हुआ हो, लेकिन हम लोगों के दिमाग में बस मैच ही चल रहा था।’
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.