- Hindi News
- Business
- Domestic Brokerage Firm ICICI Securities To Become 100% Subsidiary Of ICICI Bank After Delisting
मुंबई4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने गुरुवार को कहा कि वो डीलिस्टिंग के बाद अपनी पेरेंट कंपनी ICICI बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी यानी सब्सिडियरी बन जाएगी। इस व्यवस्था के तहत ICICI सिक्योरिटीज के पब्लिक शेयरहोल्डर्स को कंपनी के हर 100 इक्विटी शेयरों के बदले में ICICI बैंक के 67 इक्विटी शेयर अलॉट किए जाएंगे।
ICICI सिक्योरिटीज की बोर्ड मीटिंग में डीलिस्टिंग के प्लान को मंजूरी मिली
ICICI सिक्योरिटीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की 29 जून को हुई मीटिंग में डीलिस्टिंग के इस प्लान को मंजूरी दी गई है। इस बात की जानकारी ICICI सिक्योरिटीज ने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है।
मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 23% गिरकर 263 करोड़ रुपए रहा था
ICICI सिक्योरिटीज ने हाल ही में अपने मार्च तिमाही के रिजल्ट्स की अनाउंसमेंट की थी। कंपनी का मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 23% की गिरावट के साथ 263 करोड़ रुपए रहा। ब्रोकरेज फर्म ने शेयरहोल्डर्स के लिए 5 रुपए की फेस वैल्यू पर 9.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की थी।
4 बिजनेस सेगमेंट में काम करती है ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज
ICICI सिक्योरिटीज एक ब्रोकरेज फर्म है। यह मुख्यरूप से 4 बिजनेस सेगमेंट – ब्रोकिंग (इक्विटी, डेरिवेटिव आदि), फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स का डिस्ट्रिब्यूशन (लोन, इंश्योरेंस, PMS आदि), इनवेस्टमेंट बैंकिंग और प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट (PWM) में कारोबार करती है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ICICI सिक्योरिटीज अपने रेवेन्यू के लिए मुख्यतौर पर इक्विटी मार्केट पर निर्भर थी। इस वजह से उसे हाल में मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा और उसके ब्रोकिंग रेवेन्यू में भी गिरावट आई।
28 जून को ICICI सिक्योरिटीज का शेयर 615.95 रुपए पर बंद हुआ था
ICICI सिक्योरिटीज का शेयर बुधवार (28 जून) को 0.96% की गिरावट के साथ 615.95 रुपए पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 22.03% की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसका शेयर करीब 43.61% बढ़ा है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.