- Hindi News
- Business
- ICICI Bank Q1 Results: ICICI Bank Profit Rises 40% To Rs 9,648 Crore YoY, NII Jumps 38%
मुंबई7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज ICICI बैंक ने शनिवार (22 जुलाई) को Q1FY24 यानी पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के रिजल्ट्स अनाउंस कर दिए हैं। पहली तिमाही में यस बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 40% बढ़कर 9,648 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 6,905 करोड़ रुपए रहा था।
रिजल्ट के पहले ICICI बैंक का शेयर शुक्रवार को 0.49% बढ़कर 1,000 रुपए पर बंद हुआ।
नेट इंटरेस्ट इनकम 38% बढ़ी
जून तिमाही में ICICI बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी सालाना आधार पर 38% बढ़कर 18,227 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 13,210 करोड़ रुपए रही थी।
नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.78% बढ़ा
ICICI बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) इस तिमाही में 4.01% से बढ़कर 4.78% पर पहुंच गया। जून तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी भी सुधरी है। बैंक का ग्रॉस NPA 3.4% से गिरकर 2.76% पर आ गया। नेट NPA भी 0.70% से 0.48% पर आ गया।
टोटल टर्म डिपॉजिट्स बढ़कर 7.02 लाख करोड़ रु हुआ
टोटल टर्म डिपॉजिट्स इस दौरान 26% बढ़कर 7.02 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बैंक का एवरेज करंट अकाउंट एंड सेविंग्स अकाउंट (CASA) रेश्यो 42.6% रहा। एवरेज करंट अकाउंट में डिपॉजिट्स 9.2% और एवरेज सेविंग्स अकाउंट में डिपॉजिट्स 5.6% बढ़ा।
क्रेडिट ग्रोथ की बात करें तो टोटल एडवांसेज जून तिमाही में सालाना आधार पर 18% बढ़कर 10.57 लाख करोड़ रुपए रहा। बैंक का रिटेल लोन पोर्टफोलियो 22%, बिजनेस बैंकिंग पोर्टफोलियो 30.4%, SME बिजनेस 28.5%, रूरल पोर्टफोलियो 17.6% और डोमेस्टिक कॉर्पोरेट पोर्टफोलियो 19% बढ़ा है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.