- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Sachin Tendulkar| ICC Men’s Cricket World Cup 2023 Global Ambassador Vivian Richards, AB De Villiers Muttiah Muralitharan Mithali Raj
दुबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के पीएम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच के साथ होगा।
सचिन तेंदुलकर वनडे वर्ल्ड कप के ग्लोबल ब्रांड एंबेस्डर बनाए गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को उन्हें यह सम्मान दिया। वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
तेंदुलकर यहां ट्रॉफी लेकर पहुंचेंगे। इसके बाद वर्ल्ड कप का आगाज होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम 2019 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट हैं।
2011 वर्ल्ड कप जीतना सबसे गौरवपूर्ण पल रहा
ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद सचिन ने कहा- वर्ल्ड कप का मेरे दिल में खास स्थान रहा है। 1987 में बॉल बॉय से लेकर 6 बार देश का प्रतिनिधित्व करना और 2011 का वर्ल्ड कप जीतना मेरे लिए सबसे गौरवपूर्ण पल रहा। भारत में हो रहे विश्व कप में इतनी टीमें और खिलाड़ी मजबूती से लड़ने वाले हैं। मैं इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि यह एडिशन बच्चों को खेलों में आने और देश का प्रतिनिधित्व करने की प्रेरणा देगा।
विव रिचर्ड्स, डिविलियर्स और मुथैया मुरलीधरन भी ब्रांड एंबेस्डर
ICC ने विवियन रिचर्ड्स, एबी डिविलियर्स, ऑएन मॉर्गन, एरोन फिंच, मुथैया मुरलीधन, रॉस टेलर, सुरेश रैना, मिताली राज और मोहम्मद हफीज को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।
6 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर 6 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे। उन्होंने 1992 से 2011 तक 45 वर्ल्ड कप मैचों में देश कका प्रतिनिधित्व किया। इन मैचों में तेंदुलकर ने 56.95 के एवरेज से 2278 रन बनाए। इनमें 6 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से
टीम इंडिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.