- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ICC World Test Championship Finals: Official Broadcaster Star Sports Releases 1st Promo For India Vs New Zealand Match
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब 1 महीने से भी कम समय रह गया है। इससे पहले ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने खिताबी मुकाबले के लिए शनिवार को पहला प्रोमो रिलीज किया है। उन्होंने इस प्रोमो वीडियो से फैन्स को लुभाने की कोशिश की है। वीडियो में उन्होंने फैन्स से पूछा है कि टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियम्सन में से कौन पहली बार हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को जीतकर इतिहास रचेगा?
प्रोमो वीडियो में बताया गया है कि जून 1975 में इंग्लैंड में हुए पहले वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था। तब विंडजी के कप्तान रहे क्लाइव लॉयड ने इतिहास रचा था। इसके बाद 2007 में शुरु हुए टी-20 वर्ल्ड कप को टीम इंडिया ने अपने नाम किया।
इस टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने भी इतिहास रचा। अब बारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की है। इसमें विराट और विलियम्सन हैं। कौन यह ट्रॉफी पहली बार जीतकर टेस्ट चैंपियन बनेगा? टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथैंप्टन के द एजिस बाउल मैदान पर खेला जाएगा।
क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप?
टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए आईसीसी ने चैंपियनशिप की शुरुआत की। इसकी शुरुआत 1 अगस्त 2019 से हुई, इसके तहत हर टीम को 6 टेस्ट सीरीज खेलनी थीं। सभी टीमों को 3 सीरीज अपने घर में जबकि 3 घर से बाहर खेलनी थी। अंत में टॉप पर रहने वाली 2 टीमों के बीच साउथैम्पटन में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
अंक तालिका में पहले नंबर पर भारत
दुनिया की लगभग सभी दिग्गज टीमों को शिकस्त देते हुए और शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत और न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई। ICC ने पहले इसके क्वालिफिकेशन के लिए पॉइंट्स सिस्टम बनाया था। पर कोरोना की वजह से कई सीरीज रद्द हो गए और कई मैचों को पोस्टपोन करना पड़ा। ऐसे में सभी टीमों को बराबर का मौका देने के लिए पॉइंट्स पर्सेंटेज सिस्टम अपनाया गया।
टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत 6 सीरीज में 72.2% अंकों के साथ शीर्ष पर रहा। भारत ने इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में और इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी। दूसरे स्थान पर 70% अंकों के साथ न्यूजीलैंड रहा। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और विंडजी को घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप किया था। जबकि तीसरे स्थान पर 69.2% अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया और चौथे पायदान पर 61.4% अंकों के साथ इंग्लैंड की टीम रही।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.