- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ICC Rankings Joe Root Became The Worlds Number 2 Test Batsman Now Only 3 Points Gap Between Virat And Rohit
दुबई27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जो रूट ने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले दो टेस्ट में दो शतक जमाए हैं।
भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को करारी हार झेलनी पड़ी। हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को इस मैच में नाबाद शतक जमाने का काफी फायदा हुआ है। वे ICC टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में नंबर-2 पर पहुंचने में सफल हो गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले की तरह 5वें स्थान पर कायम हैं। रोहित शर्मा छठे स्थान पर हैं और वे विराट कोहली से सिर्फ 3 अंकों के फासले पर रह गए हैं।
विलियम्सन ने सिर्फ 8 अंक पीछे रूट
जो रूट अब 893 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 901 अंकों के साथ नंबर-1 की गद्दी पर कब्जा जमाए हुए हैं। अब रूट और विलियम्सन के बीच सिर्फ 8 अंकों का फासला रह गया है। अगर इंग्लिश कप्तान तीसरे टेस्ट में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखते हैं तो रैंकिंग के लिहाज से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन सकते हैं।
टॉप-10 में भारत के 3 बल्लेबाज
ICC टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में भारत के 3 बल्लेबाज टॉप-10 में हैं। कप्तान विराट कोहली 776 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा 773 अंकों के साथ छठे और ऋषभ पंत 736 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। रोहित अब विराट से सिर्फ 3 अंक पीछे हैं। वहीं, ऋषभ पंत के पास भी इन दोनों को पीछे छोड़ सबसे ऊंची रैंकिंग वाला मौजूदा भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका है।
राहुल ने लगाई 19 स्थान की छलांग
भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा फायदा केएल राहुल को हुआ है। वे 19 स्थान की छलांग के साथ अब 37वें नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल के 559 अंक हैं। रवींद्र जडेजा 557 अंकों के साथ 38वें स्थान पर हैं। अजिंक्य रहाणे (677 अंक) 14वें और चेतेश्वर पुजारा (658 अंक) 18वें स्थान पर हैं। मयंक अग्रवाल (583 अंक) 32वें स्थान पर काबिज हैं।
2 भारतीय गेंदबाज टॉप-10 में
गेंदबाजों की लिस्ट में दो भारतीय गेंदबाज टॉप-10 में हैं। रविचंद्रन अश्विन 848 अंकों के साथ दूसरे और जसप्रीत बुमराह 754 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। बुमराह को एक स्थान का नुकसान हुआ है। पिछले सप्ताह वे 9वें नंबर पर थे। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 908 अंकों के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 1 स्थान की छलांग के साथ छठे नंबर पर आ गए हैं। उनके 800 अंक हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड 764 अंकों के साथ आठवें स्थान पर बने हुए हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.