- Hindi News
- Sports
- Commonwealth Games 2022: Badminton Players PV Sindhu, Lakshya Sen On Preparations
नई दिल्ली34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
थॉमस कप में शानदार प्रदर्शन कर लौटे भारतीय बैडमिंटन स्टार्स अब कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी सिलसिले में कुछ खिलाड़ियों ने TOPS (टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम) के तहत अपने लिए जरूरी सुविधाओं की मांग की है। इन डिमांड को MOC ने अप्रूव कर दिया है।
73 साल बाद थॉमस कप में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर-1 विक्टर एक्सेलसन के साथ दुबई में एक हफ्ते ट्रेनिंग का प्रस्ताव रखा। जबकि डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने अपने फिटनेस ट्रेनर को इंटरनेशनल टूर्नामेंट के दौरान अपने साथ रखने की मांग की। इन्हें MOC (मिशन ओलिंपिक सेल) ने स्वीकार कर लिया है। बता दें कि रियो ओलिंपिक के बाद भारतीय शटलर्स ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
मई-जून में दुबई और मलेशिया में ट्रेनिंग करेंगे लक्ष्य
20 साल के लक्ष्य सेन 29 मई से 5 जून के बीच वर्ल्ड नंबर-1 विक्टर एक्सेलसन के साथ दुबई में ट्रेनिंग करेंगे। उसके बाद वे क्वालालंपुर जाएंगे। जहां 19 से 26 जून तक मलेशियाई ट्रेनिंग सेंटर में अभ्यास करेंगे। इन दोनों ट्रेनिंग प्रपोजल को MOC ने कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों के चलते अप्रूवल दिया है। स्वीकृत राशि में उनकी और उनके फिजियो की हवाई यात्रा, बोर्डिंग, लॉजिंग और दूसरे खर्चे भी शामिल होंगे।
डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु।
फॉरेन टूर में सिंधु के साथ रहेंगे मडापल्ली
वर्ल्ड नंबर-7 पीवी सिंधु ने फिटनेस ट्रेनर एम श्रीकांत मडापल्ली को फॉरेन टूर में अपने साथ ले जाने की मांग की थी। अब वे इंडोनेशिया मास्टर्स (7-12 जून), इंडोनेशिया ओपन (14-19 जून), मलेशिया मास्टर्स (28 जून से 3 जुलाई), मलेशिया ओपन (5-10 जुलाई) और सिंगापुर ओपन (12-17 जुलाई) के दौरान पीवी सिंधु के साथ रहेंगे।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.