- Hindi News
- Business
- Case Against 21 BSNL Officials Over Corruption, CBI Raids At 25 Locations
नई दिल्ली18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार मामले में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के अधिकारियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की है। जांच एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि BSNL असम सर्किल के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज किया गया है। इसमें पूर्व जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर सहित 21 अधिकारी शामिल हैं।
जांच एजेंसी ने असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और हरियाणा में आरोपियों के घर और ऑफिस सहित 25 जगहों पर छापेमारी कर तलाशी ली है।
ठेकेदार के साथ मिलकर अधिकारियों ने रची साजिश
जांच एजेंसी के मुताबिक, इन आरोपियों ने BSNL को धोखा देने के लिए एक ठेकेदार के साथ साजिश रची। इस मामले में अब तक CBI ने जोरहाट, सिबसागर, गुवाहाटी सहित अन्य स्थानों के अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। CBI अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में एक इंडिविजुअल के नाम पर भी केस दर्ज किया गया है।
भ्रष्टाचार से BSNL को करीब 22 करोड़ रुपए का नुकसान
शुक्रवार को CBI ने बयान जारी करते हुए कहा था, ‘ठेकेदार को ओपन ट्रेंचिंग पद्धति के माध्यम से 90 हजार रुपए प्रति किलोमीटर की दर से नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क केबल बिछाने का आदेश दिया गया था। इसमें ठेके की शर्तों में हेरफेरी करके BSNL को करीब 22 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया गया है।’
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.