- Hindi News
- Sports
- Cricket
- BCCI Calls Special General Meeting On Upcoming Cricket Season And T 20 World Cup On May 29 | Sourav Ganguly Jay Shah
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IPL सस्पेंड होने के बाद भारत की टी-20 वर्ल्ड कप मेजबानी को लेकर भी संशय है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आने वाले क्रिकेट सीजन और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) बुलाई है। यह मीटिंग 29 मई को वर्चुअली होगा। बोर्ड सचिव जय शाह ने इसके लिए सभी स्टेट एसोसिएशन को नोटिस भी भेजा है।
शाह ने नोटिस में क्या लिखा?
शाह ने नोटिस में लिखा- देश में फिलहाल जो महामारी फैली है, उस स्थिति में आने वाले सीजन में क्रिकेट को लेकर मीटिंग में चर्चा की जाएगी। आप सभी एसोसिएशन से अनुरोध है कि इस मीटिंग को जॉइन करें। इसका लिंक कुछ दिन में आपसे शेयर किया जाएगा।
भारत की वर्ल्ड कप मेजबानी पर खतरा, UAE ऑप्शन में
हालांकि, शाह ने इसमें टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कोई जिक्र नहीं किया है। बोर्ड ने यह नोटिस मंगलवार देर रात भेजा है। बोर्ड के अधिकारी का भी इस पर अब तक कोई बयान नहीं आया है। पर हो सकता है कि यह इमरजेंसी मीटिंग टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भी हो।
कोरोना की वजह से IPL सस्पेंड होने के बाद से भारत पर इसकी मेजबानी को लेकर तलवार लटक रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बैकअप के तौर पर UAE को भी ऑप्शन में रखा है। ऐसे में बोर्ड किसी भी स्थिति में इससे पीछे नहीं हटना चाहेगा। मीटिंग में IPL को लेकर भी चर्चा हो सकती है पर SGM ज्यादातर किसी एक गंभीर मुद्दे को लेकर ही होती है।
BCCI इन मुद्दों पर चर्चा कर सकता है
कोरोना के समय कैसे और कितने दिन का क्रिकेट हो ?
पिछले सीजन कोरोना की वजह से बोर्ड को रणजी ट्रॉफी रद्द करना पड़ी थी। साउथ अफ्रीका का भारत दौरा और कई घरेलू टूर्नामेंट्स को पोस्टपोन करना पड़ा। इससे BCCI को काफी नुकसान भी हुआ था। ऐसे में बोर्ड को अपने सारे मैच इस साल अच्छे से शेड्यूल करने होंगे, ताकि कोरोना की वजह से परेशानी न झेलनी पड़े। साथ ही शेड्यूलिंग इस तरह हो कि क्रिकेटर्स को ब्रेक भी मिल सके। पिछले साल सितंबर से टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार बायो-बबल में हैं।
कितना पैसा और कितने स्पॉन्सर?
बोर्ड को अक्टूबर में प्रस्तावित टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी रेवेन्यू जनरेट करना है। हाल ही में BCCI और सरकार के बीच वर्ल्ड कप के लिए टैक्स में छूट देने की मांग भी उठी थी। हालांकि, सरकार ने अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। अगर केंद्र सरकार टैक्स में 10% की भी छूट देती है, तो बोर्ड को करीब 226 करोड़ रुपए चुकाने होंगे।
वहीं, कोई भी छूट नहीं देने की स्थिति में BCCI को वर्ल्ड कप कराने के लिए 906 करोड़ रुपए देने होंगे। ऐसे में बोर्ड को रेवेन्यू का भी ध्यान रखना होगा। बोर्ड को फिलहाल विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी समेत घरेलू टूर्नामेंट्स में शामिल हुए खिलाड़ियों, कोच, स्टाफ और इससे जुड़े लोगों को पैसे देने हैं। बोर्ड चाहेगा कि आने वाले सीजन में ऐसी परेशानी न आए।
टीवी राइट्स और ऑफिशियल पार्टनर्स ?
BCCI को टीवी राइट्स और अपने ऑफिशियल पार्टनर्स का भी ध्यान रखना होगा। कोरोना की वजह से बोर्ड के साथ-साथ स्टार को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इन सभी मुद्दों पर बोर्ड स्टेट एसोसिएशंस से बातचीत कर सकता है।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.