- Hindi News
- Sports
- Donovan Ferreira Hits 5 Sixes In Over | Zimbabwe T10 2023 Video जिम्बाब्वे में खेले जा रहे जिम एफ्रो टी 10 टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी ने IPL खिलाड़ी रिंकू सिंह की तरह आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़ कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
हरारे4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिम्बाब्वे में खेले जा रहे जिम एफ्रो टी-10 टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी ने IPL खिलाड़ी रिंकू सिंह की तरह आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़ कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जिसका वीडियो सोशनल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल जिम्बाब्वे में जिम एफ्रो टी 10 टूर्नामेंट खेला जा रहा है। मंगलवार को हरारे हरिकेन्स और केपटाउन सैम्प आर्मी के बीच मैच खेला गया। हरारे हरिकेन्स के बैटर डोनोवन फरेरा ने केपटाउन सैम्प के गेंदबाज करीम जानत के खिलाफ पारी की आखिरी ओवर में लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाए।
फरेरा ने आखिरी ओवर में 30 रन बनाकर हरारे हरिकेन्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हरारे ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 115 रन का स्कोर बनाया। फरेरा ने 33 गेंद पर 87 रन की पारी खेली।
रिंकू ने IPL में GT के खिलाफ आखिरी ओवर में बनाए थे 5 गेंदों पर 5 छक्के
फरेरा से पहले इस सीजन में IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के दौरान रिंकू ने 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी। दरअसल को इस मैच में केकेआर को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के लिए आखिरी 5 गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी।
स्ट्राइक पर रिंकू सिंह थे। वहीं GT की ओर से यश दयाल गेंदबाजी कर रहे थे। रिंकू ने लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर केकेआर को जीत दिलाई थी।
सुपर ओवर में जीता हरारे हरिकेन्स
हरारे हरिकेन्स ने इसे सुपर ओवर में जीता। टेप टाउन सैम्प ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। हरारे हरिकेन्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 115 रन बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी टेप टाउन सैम्प ने भी 5 विकेट पर 116 रन बनाए लिए थे। दरअसल टेप टाउन सैम्प को जीत के लिए आखिरी ओवर में 8 रन की दरकार की जरूरत थी।
हरारे हरिकेन्स की ओर से आखिरी ओवर श्रीसंत करने आए। उन्होंने आखिरी ओवर में केवल 7 रन दिए। जिससे स्कोर बराबर हो गया और मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। हरारे की टीम मैच जीतने में सफल हो गई। सुपरओवर में केपटाउन की टीम ने एक ओवर में 7 रन बनाए जिसके बाद हरारे हरिकेन्स ने 5 गेंद खेलकर 8 रन बनाए और जीत हासिल की।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.