- Hindi News
- Business
- 24 Global Brands Coming To India This Year; International Companies Investing In The World’s 5th Largest Market
नई दिल्ली19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इस साल देश में दो दर्जन से ज्यादा ग्लोबल ब्रांड भारत में स्टोर खोलेंगे। इनमें सबसे ज्यादा फूड एंड बेवरेज कंपनियां होंगी। ये हर साल भारत आने वाले ग्लोबल ब्रांड की औसत संख्या से दोगुना है। दरअसल दुनिया के टॉप-5 कंज्यूमर मार्केट में शुमार भारत में उपभोक्ता खर्च बढ़ रहा है। आबादी के मामले में भी भारत टॉप पर है। इसके चलते ग्लोबल कंपनियों को यहां बड़ा मौका नजर आ रहा है।
इस साल भारत का रुख कर रहे ग्लोबल ब्रांड की संख्या (24+) एक दशक में सबसे बड़ी है। इनमें डनहिल, रोबर्टो कैवाली, लावाजा, अरमानी कैफे और फुट लॉकर शामिल हैं। एस टर्टल के CEO नितिन छाबड़ा के मुताबिक, इस और अगले दशक में भारत कंज्यूमर कंपनियों के लिहाज से सबसे अच्छा बाजार साबित होने वाला है।
घरेलू कंपनियां कर रहीं पार्टनरशिप
रिलायंस ब्रांड्स और आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल कई विदेशी ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप कर रही हैं। हाल के वर्षों में रिलायंस के पोर्टफोलियो में 50 विदेशी ब्रांड्स जुड़े हैं।
पांच कारणों से भारत आ रहे ग्लोबल ब्रांड्स
- भारत फिलहाल 47.3 करोड़ उपभोक्ताओं वाला विशाल बाजार।
- भारत की रिटेल इंडस्ट्री इस दशक सालाना 9 फीसदी की रफ्तार से बढ़ने की संभावना है।
- अगले 3 वर्षों में रिटेल इंडस्ट्री 11.62 लाख करोड़ की हो जाएगी।
- इस साल देश में 3.10 करोड़ उपभोक्ता बढ़ने का अनुमान है।
- रिटेल स्पेस में निवेश के लिए भारत अभी सबसे आकर्षक देशों में शुमार है।
सोर्स: रिसर्च एजेंसी स्टेटिस्टा, कीर्नी रिसर्च
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.