- Hindi News
- Sports
- Cricket
- MS Dhoni 40th Birthday Special | Mahendra Singh Dhoni Birthday IPL Records Know How Many Times Dhoni Play Indian Premier League Final
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज 40 साल के हो गए हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ IPL करियर में कई ऐसे भी रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी के लिए आसान नहीं होगा। धोनी IPL में 150 करोड़ रुपए कमाने वाले अकेले प्लेयर हैं।
धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को झारखंड (तब बिहार) के रांची में हुआ था। वे IPL में सबसे ज्यादा 9 बार फाइनल खेलने वाले अकेले खिलाड़ी हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 3 बार विजेता भी बनाया। आइए जानते हैं धोनी के IPL में बने 5 बड़े रिकॉर्ड्स
- IPL में सबसे ज्यादा कमाई
IPL से कमाई के मामले में CSK के कप्तान धोनी सबसे आगे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 137 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। CSK धोनी को एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देती है। इसी के साथ 14वें सीजन में उनकी कुल कमाई 152 करोड़ रुपए पहुंच गई है। ऐसे में धोनी 150 करोड़ के सैलरी मार्क को छूने वाले टूर्नामेंट के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, IPL का 14वां सीजन कोरोना के कारण बीच में सस्पेंड कर दिया गया। अब सितंबर में बाकी मैच UAE में कराए जा सकते हैं।
रोहित इस IPL से पहले तक 131 करोड़ रुपए कमा चुके हैं। उनकी एक सीजन की सैलरी कैप 15 करोड़ रुपए है। ऐसे में 14वें सीजन में उनकी कुल कमाई 146 करोड़ रुपए हो गई है। रोहित दूसरे सबसे ज्यादा कमाई वाले प्लेयर हैं। वहीं, कोहली की 14वें सीजन में खेलने के साथ ही कुल कमाई 143 करोड़ रुपए कमा हो गई है और तीसरे नंबर पर काबिज हैं। कोहली को फ्रेंचाइजी एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देती है।
- बतौर कप्तान और प्लेयर सबसे ज्यादा मैच खेले
धोनी ने IPL में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 192 मैच खेले हैं। बतौर खिलाड़ी भी उन्होंने सबसे ज्यादा 208 मैच खेले हैं। बतौर कप्तान धोनी के बाद विराट कोहली का नंबर है, जिन्होंने 132 मैच खेले हैं। वहीं, बतौर खिलाड़ी दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 206 मैच खेले हैं।
- 150+ खिलाड़ियों को शिकार करने वाले अकेले विकेटकीपर
विकेटकीपिंग के मामले में भी धोनी के बराबरी पर कोई नहीं है। धोनी ने IPL में अब तक 152 खिलाड़ियों को शिकार बनाया है। इस दौरान उन्होंने 113 कैच लिए और 39 स्टंप किए। धोनी टूर्नामेंट में 150 से ज्यादा शिकार करने वाले अकेले विकेटकीपर हैं। उनके बाद दिनेश कार्तिक और फिर रोबिन उथप्पा का नंबर आता है। कार्तिक ने 144 और उथप्पा ने 90 शिकार किए।
- सबसे ज्यादा 9 फाइनल खेलने वाले अकेले प्लेयर
धोनी के नाम IPL में सबसे ज्यादा 9 बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसमें उन्होंने चेन्नई की ओर से 8 बार फाइनल खेलते हुए टीम को 3 बार (2018, 2011, 2010) खिताब भी जिताया है। एक बार उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए फाइनल खेला था। उनके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई के ही सुरेश रैना है, जिन्होंने 8 बार फाइनल खेला है।
- 100+ मैच जीतने वाले अकेले कप्तान
माही IPL में बतौर कप्तान 100 से ज्यादा मैच जीतने वाले अकेले कप्तान हैं। उन्होंने चेन्नई और पुणे टीम की कमान संभालते हुए 192 में से 114 मुकाबले जीते हैं। इस दौरान 77 मैच में हार मिली। रोहित शर्मा 72 जीत के साथ दूसरे और गौतम गंभीर 70 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं। कोहली ने सिर्फ 60 मुकाबले ही जीते हैं।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.