- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli; IND VS AUS Ahmedabad Test Day 5 LIVE Score Update; Shubman Gill | Cheteshwar Pujara Ravindra Jadeja
अहमदाबाद4 मिनट पहले
भारत-ऑस्ट्रेलिया में चौथे टेस्ट का चौथा दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। 1205 दिन बाद टेस्ट में विराट कोहली के शतक के सहारे भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए। विराट ने 186 रन बनाए और टीम इंडिया को 91 रन की लीड मिली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बगैर नुकसान के 3 रन बना लिए हैं।
ओपनिंग बैटर ट्रेविस हेड (3*) और नाइट वॉचमैन मैथ्यू कुहनेमन (0*) क्रीज पर हैं। टीम अब भी 88 रनों से पिछड़ रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांचवें दिन का खेल सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। आखिरी दिन 90 ओवर फेंके जाएंगे। भारत टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है, अगर टेस्ट ड्रॉ रहा तो भारत सीरीज जीत जाएगी।
1205 दिन बाद कोहली का शतक
कोहली ने 23 नवंबर 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक जमाया था। यह उनका 28वां टेस्ट शतक है। अब कोहली के नाम 75 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी-20 इंटरनेशनल में एक शतक जमाया है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट का स्कोर कार्ड देखें
उमेश हुए रनआउट
उमेश यादव बिना एक भी गेंद खेले रन आउट हो गए। वे विराट कोहली की कॉल पर दो रन के लिए भागे थे, लेकिन आउट फील्ड से डायरेक्ट थ्रो के कारण उन्हें विकेट गंवाना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन 7 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर आउट हुए।
अक्षर ने लगाए 4 छक्के
अक्षर पटेल 79 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के लगाए और विराट के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी भी की। पांचवां विकेट श्रीकर भरत के रूप में गिरा। वे 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया। भरत ने कोहली के साथ 84 रन की साझेदारी की। इससे पहले, रवींद्र जडेजा 23 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने कोहली के साथ 170 बॉल पर 64 रन की साझेदारी की।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को भारत ने 289/3 से पारी को आगे बढ़ाया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए।
अय्यर की पीठ में दर्द, स्केन के लिए भेजा
श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से में दर्द है। उन्हें स्केन के लिए भेजा गया है। इस कारण, भरत को अय्यर की जगह भेजा गया है। वह भारत की पहली पारी में बैटिंग करने के लिए नहीं आए।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
- पहला: 21वें ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित शर्मा शाॅर्ट एक्स्ट्रा कवर पर खड़े लाबुशेन को कैच दे बैठे। कुहनेमन को पहला विकेट मिला।
- दूसरा : टॉड मर्फी ने चेतेश्वर पुजारा को LBW कर दिया।
- तीसरा : शुभमन गिल को नाथन लायन ने LBW कर दिया।
- चौथा : जडेजा टॉड मर्फी की बॉल पर शॉर्ट लॉन्ग ऑन पर खड़े उस्मान ख्वाजा को आसान कैच दे बैठे।
- पांचवां : लायन की बाॅल पर श्रीकर भरत के बल्ले के अंदरुनी किनारे पर गेंद लगी और हैंड्सकम्ब ने कैच पकड़ा।
- छठाः अक्षर पटेल मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हुए।
- सातवांः रविचंद्रन अश्विन को नाथ लायन ने बाउंड्री पर कैच कराया।
- आठवांः उमेश यादव रन आउट हुए।
- नौवांः टॉड मर्फी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में विराट ने मार्नस लाबुशेन को कैच थमाया।
फोटोज में देखें अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन का रोमांच
विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई।
रवींद्र जडेजा को आउट करने के बाद खुशी जाहिर करते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।
अब दिन के अनुसार देखिए मैच का रोमांच
गिल का 3 महीने में 5वां इंटरनेशनल शतक, रोहित के 17 हजार रन पूरे
तीसरे दिन टीम इंडिया पूरी तरह हावी रही। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 480 रन के जवाब में टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए। शुभमन गिल (128 रन) ने टेस्ट करियर का दूसरा और भारत में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। गिल ने इस साल 5वां इंटरनेशनल शतक जमाया है।
शतकवीर शुभमन गिल ने टॉप ऑर्डर पर तीन अर्धशतकीय साझेदारियां की। उन्होंने रोहित के साथ 74 रन, चेतेश्वर पुजारा के साथ 113 रन और कोहली के साथ मिलकर 58 रन की साझेदारी की। गिल के अलावा, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे हो गए हैं। वे ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बनें। वहीं, विराट कोहली ने 8 मैच, 15 पारी और 14 महीनों बाद टेस्ट में फिफ्टी जमाई। तीसरे दिन का खेल
अगले ग्राफिक में देखिए भारतीय पारी की साझेदारियां
यहां देखें दूसरे दिन का खेल…
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 रन पर ऑलआउट, ख्वाजा-ग्रीन की कमाल बल्लेबाजी
मुकाबले का दूसरा दिन उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के नाम रहा। ख्वाजा 180 बनाकर आउट हुए, वहीं ग्रीन ने 114 रन बनाए। इनके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।
स्टंप्स तक भारत ने बगैर नुकसान के 36 रन बना लिए थे। तीसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे थे। पढ़ें दूसरे दिन का खेल
अब ग्राफिक में देखिए ऑस्ट्रेलियाई पारी की अहम साझेदारियां
यहां से देखें पहले दिन का खेल…
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत
पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत शुरुआत मिली। टीम ने पहले दिन चार विकेट पर 255 रन बना लिए हैं। ओपनर उस्मान ख्वाजा 104 और कैमरून ग्रीन 49 रन पर नाबाद लौटे। कप्तान स्टीव स्मिथ 38, ट्रेविस हेड 32, पीटर हैंड्सकम्ब 17 और मार्नस लाबुशेन 3 रन बनाकर आउट हुए।
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला। पढ़ें पूरी खबर
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (WK), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।
Stay connected with us on social media platform for instant update click here to join our Twitter, & Facebook
We are now on Telegram. Click here to join our channel (@TechiUpdate) and stay updated with the latest Technology headlines.
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.